नई दिल्ली: रेखा गुप्ता को दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री घोषित कर दिया गया है. पहली बार विधायक बनी रेखा ने शालीमार बाग निर्वाचन क्षेत्र से आम आदमी पार्टी की बंदना कुमारी को 29595 मतों से हराया दिया था. वहीं प्रवेश वर्मा को डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी दी गई है और विजेंद्र गुप्ता को विधानसभा का स्पीकर बनाया गया है. आशीष सूद और सतीश उपाध्याय को प्रस्तावक बने हैं. बता दें कि रेखा गुप्ता दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री बनी है. वहीं मौजूदा वक्त में रेखा गुप्ता बीजेपी की पहली महिला मुख्यमंत्री हैं.
- रेखा गुप्ता 1992 में दिल्ली विश्वविद्यालय के दौलत राम कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के माध्यम से अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की.
- 1996-97 में, वह दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) की अध्यक्ष बनीं.
- 2007 में, गुप्ता को उत्तरी पीतमपुरा से पार्षद के रूप में चुना गया, जहां उन्होंने पुस्तकालयों, पार्कों और स्विमिंग पूल जैसी स्थानीय सुविधाओं को बेहतर बनाने में मदद की.
- रेखा गुप्ता ने उच्च शिक्षा में आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं की सहायता के लिए "सुमेधा योजना" भी शुरू की.
- महिला कल्याण और बाल विकास समिति की अध्यक्ष के रूप में, उन्होंने महिला सशक्तिकरण के लिए पहल की.
- गुप्ता ने दिल्ली में भाजपा महिला मोर्चा की महासचिव और इसकी राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति में भी काम किया.
- 50 वर्षीय रेखा का जन्म 1974 में हरियाणा के जींद जिले में स्थित नंदगढ़ गांव में हुआ था.
- उनके पिता भारतीय स्टेट बैंक में अधिकारी के पद पर थे.
- 1976 में, जब रेखा सिर्फ दो साल की थीं, तब उनका परिवार दिल्ली आ गया.
- रेखा गुप्ता ने दिल्ली में ही अपनी प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा पूरी की.
बता दें कि 70 विधानसभा क्षेत्रों में से भाजपा ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की. जबकि आप को केवल 22 सीट पर सिमट कर रह गई. पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और अन्य प्रमुख हस्तियों सहित आप के कई प्रमुख नेता अपनी सीटें हार गए. 10 साल से अधिक समय से नई दिल्ली का प्रतिनिधित्व कर रहे केजरीवाल को भाजपा के प्रवेश वर्मा ने 4089 वोटों से दिया.
यह भी पढ़ें: रेखा गुप्ता होंगी दिल्ली की मुख्यमंत्री, कल होगा शपथ ग्रहण समारोह
rekha gupta
rekha gupta delhi new cm
rekha gupta delhi cm
who is rekha gupta