ED की रडार पर क्यों आईं स्त्री-2 वाली 'तमन्ना'? क्या है 455 करोड़ वाला खेल, जिसमें पूर्व सीएम से लेकर बॉलीवुड की कई हीरो-हीरोइन फंसी

Abhishek Chaturvedi 18 Oct 2024 02:47: PM 2 Mins
ED की रडार पर क्यों आईं स्त्री-2 वाली 'तमन्ना'? क्या है 455 करोड़ वाला खेल, जिसमें पूर्व सीएम से लेकर बॉलीवुड की कई हीरो-हीरोइन फंसी

इधर सोशल मीडिया से लेकर पार्टियों तक में आज की रात गाने की धूम मची थी, उधर इस गाने की नायिका तमन्ना भाटिया ईडी की पूछताछ में फंसी थी. अचानक से उन्हें असम की राजधानी गुवाहाटी में ईडी ने क्यों बुलाया, नागालैंड में कौन सा केस दर्ज हुआ, जिसके तार दुबई तक से जुड़े हैं, यहां तक कि कांग्रेस के एक पूर्व सीएम का नाम भी इस केस में सामने आ चुका है, पूरी कहानी विस्तार से बताएं उससे पहले सुनिए ईडी ने तमन्ना भाटिया से वो कौन से 5 सवाल पूछें कि वो पानी मांगने लगीं. ये तस्वीरें गुवाहाटी ईडी ऑफिस जाते हुए तमन्ना भाटिया की हैं, जिसमें उनके बगल में कार एक पुलिसकर्मी बैठी नजर आती हैं, तस्वीर देखकर लगता है, रिया चक्रवर्ती की तरह इन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन बाद में असल कहानी सामने आती है. सूत्र बताते हैं ईडी के अधिकारी तमन्ना से करीब 8 घंटे तक पूछताछ की, जिसमें कुछ ऐसे सवाल थे. 

  • सवाल नंबर 1- HPZ टोकेन ऐप को प्रमोट करने के लिए आपको कितने लाख या करोड़ मिले?
  • सवाल नंबर 2- ऑनलाइन गेमिंग ऐप और जुए वाली वेबसाइट से आप किसके कहने पर जुड़ीं?
  • सवाल नंबर 3- फेयरप्ले ऐप के बारे में क्या जानती हैं, जिस पर IPL का अवैध प्रसारण हुआ?
  • सवाल नंबर 4- महादेव बैटिंग ऐप चलाने वाले सौरभ चंद्राकर से आपकी मुलाकात कैसे हुई?
  • सवाल नंबर 5- सौरभ की शादी में जो 17 सेलिब्रिटी गए थे, क्या उनमें आप भी गईं थीं?

ऐसे ही कई बड़े सवाल ईडी अधिकारियों ने उनसे पूछे, जिसमें से कई जवाब तमन्ना ने इत्मीनान से दिए, तो वहीं कई सवालों का जवाब देने से तमन्ना ने इनकार कर दिया. HPZ टोकेन ऐप का पूरा खेल 455 करोड़ रुपये का बताया जाता है, तमन्ना से पहले रणबीर कपूर, बादशाह और जैकलीन फर्नांडीज समेत कई सितारों से ईडी पूछताछ कर चुकी है, पूरी कहानी तब सामने आई जब लोगों ने शिकायत करना शुरू किया कि महादेव ऐप के जरिए उन्हें करोड़ों का चूना लगाया गया. पहले पुलिस ने जांच की, फिर मामला ईडी के पास पहुंचा, नागालैंड में इससे जुड़ी एक एफआईआर दर्ज हुई, और फिर जांच में पता चला...

  • छत्तीसगढ़ का रहने वाला सौरभ चंद्राकर इस ऐप का मालिक है
  • साल 2019 में वो दुबई जाकर बस गया, वहीं से खेल कर रहा था
  • सौरभ चंद्राकर की करीब 417 करोड़ की उसकी प्रॉपर्टी जब्त की गई है
  • शादी में उसने 200 करोड़ खर्च किए थे, चार्टर्ड प्लेन से लोगों को बुलाया था
  • पूर्व सीएम भूपेश बघेल तक पर सौरभ से पैसा लेने के आरोप लगे
  • भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद शर्मा के घर पर छापेमारी हुई

कहा जाता है कि इस ऐप पर जो भी सट्टा लगाता, क्रिकेट, फुटबॉल या बैडमिंटन जिस भी खेल में पैसे लगाता, उसे शुरुआत में अच्छा मुनाफा होता, लेकिन जैसे ही वो ज्यादा फायदे के चक्कर में पड़ता, उसे तगड़ा नुकसान होता, ये सारा खेल सौरभ चंद्राकर अपने दोस्त के साथ मिलकर कर रहा था, लेकिन ईडी ने जब एंट्री ली तो उसकी कलई खुलने लगी. ईडी का कहना है कि डिजिटल सबूतों के आधार पर हम कह सकते हैं कि योगेश पोपट की इवेंट मैंनेजमेंट कंपनी आर-1 इवेंट्स प्राइवेट लिमिटेड को 112 करोड़ रुपये हवाला के जरिए दिए गए थे. इसमें से 42 करोड़ रुपये नकद दिए गए.

ऐसे ही कई डिजिटल सबूत ईडी ने गृहमंत्रालय को भेजे, भारतीय एजेंसियों ने विदेश से संपर्क किया और सौरभ चंद्राकर को एक हफ्ते पहले ही विदेश में गिरफ्तार कर लिया गया, जिससे कई बड़े राज खुलने की उम्मीद है, आप किसी ऐसे ऐप के झांसे में न आएं. सतर्क रहें, सावधान रहें. 

Tannana Bhatia ED Tamanna ED Notice Tamanna Bhatia ET Notice Entertainment

Recent News