देवर-भाभी में चल रहा था अफेयर, एक रात पत्नी ने कमरे में रंगे हाथों पकड़ा तो…

Amanat Ansari 08 Sep 2025 06:04: PM 1 Mins
देवर-भाभी में चल रहा था अफेयर, एक रात पत्नी ने कमरे में रंगे हाथों पकड़ा तो…

नई दिल्ली: बिहार के बेगूसराय जिले के बखरी प्रखंड में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 20 वर्षीय नवविवाहिता को उसके पति और जेठानी के अवैध संबंधों का विरोध करना भारी पड़ गया. दोनों ने मिलकर उसे जबरन एसिड पिलाया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई है. मामला बखरी थाना क्षेत्र के मक्खाचक वार्ड 17 का है.

पीड़िता नेहा, जो होरिल पंडित की बेटी है, की शादी खगड़िया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रांको गांव के राजहंस कुमार से हुई थी. शादी के शुरुआती दिन ठीक रहे, लेकिन जल्द ही नेहा को अपने पति और जेठानी के बीच अवैध संबंधों का पता चला. इसका विरोध करने पर घर में तनाव बढ़ गया.

कई बार पंचायत के जरिए मामला सुलझाने की कोशिश की गई, लेकिन हालात सुधरे नहीं. 27 अगस्त की रात नेहा ने पति और जेठानी को आपत्तिजनक हालत में देख लिया. विरोध करने पर पति ने उसकी पिटाई की और दोनों ने मिलकर उसे जबरन एसिड पिला दिया. इसके बाद पीड़िता की हालत बिगड़ने लगी.

उसे पहले बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन चार दिन तक मायके वालों को इसकी भनक तक नहीं लगी. 31 अगस्त को गांव के कुछ लोगों ने नेहा के परिवार को उसकी हालत की जानकारी दी. डॉक्टरों ने जांच में पुष्टि की कि नेहा के पेट में एसिड पहुंचा है, जिससे उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

उसे बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका बोलना तक मुश्किल हो गया है. इस घटना ने पूरे इलाके में आक्रोश फैला दिया है. स्थानीय लोग दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

Begusarai crime Bihar news Patna news Opposing illegal relationship

Recent News