अपराधियों के लिए यमलोक! एक बार फिर रौद्र रूप में सीएम योगी, गोरखपुर से बरेली तक एक्शन

Global Bharat 20 Sep 2025 06:52: PM 2 Mins
अपराधियों के लिए यमलोक! एक बार फिर रौद्र रूप में सीएम योगी, गोरखपुर से बरेली तक एक्शन

लखनऊ: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर कांड के बाद पुराने रूप में नजर आ रहे हैं. योगी के एक बार फिर रौद्र रूप में आने के बाद गोरखपुर से लेकर बरेली तक और हापुड़ से लेकर सहारनपुर तक अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही है. योगी आदित्यनाथ ने बदमाशों को सख्त संदेश दिया है कि यूपी में कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे. यूपी के गोरखपुर कांड के बाद योगी का त्रिनेत्र खुल गया है.

फिर से उनका पुराना अंदाज वापस आ गया है. चाहे वह गोरखपुर कांड से जुड़े अपराधियों से मुठभेड़ हो या बरेली के दिशा पाटनी के घर के आरोपियों का ढेर होना हो. सीएम योगी का मैसेज एकदम क्लियर है कि यूपी में अपराध या जंगलराज की सोच भूलोक से नहीं बल्कि यमलोक से देख पाएंगे. जो बदमाश बच जा रहे हैं, वे माफी मांगते हुए दोबारा यूपी में न आने की बात कह रहे हैं.

यूपी के गोरखपुर जिले में 15 सितंबर को पशु तस्करों ने NEET के छात्र दीपक गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस हत्या के बाद जमकर बवाल हुआ था. घटना के बाद गुस्से में योगी ने पुलिस के आलाधिकारियों को सख्त मैसेज दिया कि जिला नहीं संभाल पा रहे हैं तो मुख्यालय आ जाएं. उसके बाद कुशीनगर और देवरिया के एसपी अटैच कर दिए गए. योगी के मैसेज के बाद गोरखपुर कांड के दो आरोपी रहीम को एनकाउंटर में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हुई.

वहीं, घटना में पिटाई के बाद घायल अजब हुसैन भी जन्नत पहुंच गए हैं. दूसरी ओर बरेली में दिशा पाटनी के घर पर 12 सितंबर को फायरिंग करके हरियाणा के बदमाश रौब जमाना चाहते थे. यूपी एसटीएफ ने संयुक्त ऑपरेशन में बदमाश रविंद्र और अरुण को यमलोक पहुंचा दिया है. वहीं, मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ बदमाश रामविलास कह रहा है कि हमें माफ कर दो. अब यूपी में कभी नहीं आएंगे.हापुड़ में गुरुवार की रात्रि में भाई के साथ बाइक से जा रही युवती को तीन मनचलों ने रास्ते में रोककर छेड़छाड़ की. विरोध करने पर बाइक की चाबी निकाल ली.

अगले ही दिन पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी लंगड़ाते हुए कहा कि मुझे माफ कर दीजिए. आज के बाद हर लड़की को बहन मानूंगा. छेड़छाड़ के आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने साफ संदेश दिया कि किसी भी बहन को छेड़ा तो छोड़ेंगे नहीं.

योगी के एक्शन मोड में आने के बाद सहारनपुर में भी गौकशी के आरोपियों का एनकाउंटर हुआ है. एनकाउंटर में दो बदमाश जावेद और इसरार निवासी उत्तराखंड को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपी जंगल के रास्ते गौकशी करके ले जाते थे. पुलिस ने दोनों को मुठभेड़ में गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.

yogi adityanath yogi adityanath news yogi adityanath on disha patni case yogi adityanath bareilly encounter

Description of the author

Recent News