जनपद बहराइच में बड़ा हादसा, मिल में लगी आग के धुएं से दम घुटने से 5 श्रमिकों की मौत, 3 की हालत नाजुक

Global Bharat 25 Apr 2025 01:04: PM 1 Mins
जनपद बहराइच में बड़ा हादसा, मिल में लगी आग के धुएं से दम घुटने से 5 श्रमिकों की मौत, 3 की हालत नाजुक

Bahraich News: जनपद बहराइच के दरगाह इलाके में स्थित एक राईस मिल में तड़के सुबह आग लग गई. आग लगते ही मिल में अफरा तफरी मच गई. आग को बुझाने पहुंचे 8 श्रमिक जहरीले धुएं की चपेट में आ गए, जिससे 5 श्रमिकों की दम घुटने से मौत हो गई. जबकि अन्य तीन की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बताया जा रहा है कि दरगाह में राजगढ़िया राइस मिल है. मिल में सुबह सुबह अचानक  आग लग गई थी. आग चुकी ऊपरी हिस्से में लगी थी जिसको बुझाने के लिए मिल में काम कर रहे श्रमिक पहुंच गए. लेकिन धुएं की चपेट में आने से श्रमिकों का दम घुटने लगा जिसकी वजह से 5 श्रमिकों ने मिल में ही दम तोड़ दिया. 3 घायल श्रमिकों को अस्पताल लाया गया है, जहां उनकी भी हालत नाजुक बताई जा रही है. फिलहाल प्रशासनिक अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं. 

bahraich news fire bahraich fire bahraich mill fire

Description of the author

Recent News