भारत की वायु सेना और पाकिस्तान की वायु सेना में होगी जंग तो कौन मारेगा बाज़ी? पढ़ें रिपोर्ट

Abhishek Chaturvedi 23 Apr 2025 04:11: PM 2 Mins
भारत की वायु सेना और पाकिस्तान की वायु सेना में होगी जंग तो कौन मारेगा बाज़ी? पढ़ें रिपोर्ट
• पाकिस्तानी ऑफिसर ने हांकी डींग, इंडिया के राफेल को पीछे छोड़ देगा पाक का J-10 C और J-17 विमान! क्या है हकीकत?
• भारत ने दो बार हराया, फिर भी क्यों नहीं सुधरता पाकिस्तान, क्या चीन के साथ मिलकर बनाए हैं बड़े हथियार, सुनिए सच्चाई
• किसके पास कितने फाइटर जेट, सुखोई 30 के जवाब में पाकिस्तान के पास है कौन सा लड़ाकू विमान, आंकड़े चौंकाने वाले हैं!

नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर क्या जंग के हालात बन रहे हैं, पहलगाम में हुई घटना के बाद से पूरा देश एक सुर में बदले की मांग कर रहा है, पूरी रात पाकिस्तानी एयरफोर्स के अधिकारियों की नींद उड़ी रही, फ्लाइट राडार डेटा की तस्वीरें बताती हैं, कराची से लाहौर और रावलपिंडी की ओर कई विमान रातों-रात भेजे गए, जो ये बताता है एयर स्ट्राइक या सर्जिकल स्ट्राइक का पाकिस्तान में खौफ है, ऐसे में ये जानना भी जरूरी हो जाता है कि असल में अगर भारत और पाकिस्तान के बीच जंग छिड़ जाए तो कौन जीतेगा, जाहिर सी बात है पाकिस्तान वाले कहेंगे हम जीतेंगे, और भारतीय कहेंगे हम जीतेंगे, लेकिन जंग जुबान से नहीं हथियारों, गोला-बारूद और फाइटर जेट से लड़े जाते हैं, तो किसके पास क्या-क्या है, वो आंकड़े भी आपको दिखाते हैं, फिर बताते हैं पाकिस्तान ऑफिसर ने किस आधार पर ये कहा है कि इंडिया के राफेल को पाकिस्तान का एक लड़ाकू विमान पीछे छोड़ देगा.

भारत की ताकत

  • भारतीय वायुसेना के पास 2,229 एयरक्राफ्ट हैं, जिनमें 600 फाइटर जेट और 899 हेलीकॉप्टर शामिल हैं
  • मिग-21, मिग-29 और सुखोई 30 जैसे विमान भारत के पास हैं, मिग-21 पाकिस्तान पर भारी पड़ा था
  • अभिनंदन वर्धमान ने इसी विमान से पाकिस्तान के F-16 जैसे हाईटेक विमान को धराशायी कर दिया था

पाकिस्तान की ताकत

पाकिस्तानी वायुसेना के पास 1399 एयरक्राफ्ट हैं, जिनमें 328 फाइटर जेट और 57 अटैक हेलीकॉप्टर हैं
उसके बेड़े में J10 C और J17 जैसे कई विमान हैं, चीन की मदद से उसने कई आधुनिक विमान लिए हैं
हालांकि उसके सारे विमान तब फेल हो जाते हैं, जब भारतीय वायुसेना के जांबाज उन पर हमला करते हैं

आज लड़ाकू विमानों के मामले में पाकिस्तान काफी पीछे है, बावजूद उसके पाकिस्तानी के एय़र कमाडोर खालिद फारुक कहते हैं... ''पाक के फाइटर जेट्स टेक्नोलॉजी के मामले में इंडियन राफेल से मामूली आगे दिखाई देते हैं. हमने जो चीन से J-10C फाइटर जेट खरीदा है, ये लड़ाकू विमान 4.5-पीढ़ी का सिंगल-इंजन, मल्टीरोल जेट है. ये AESA रडार, एडवांस एवियोनिक्सऔर PL-15E जैसी मिसाइलों से लैस है. इसके आगे राफेल कहीं नहीं टिकता. हम उनकी बराबरी संख्य़ा में नहीं कर सकते, लेकिन जुनून, तकनीक और अच्छी ट्रेनिंग के मामले में उनसे आगे हैं.''

उनकी इस तुलना पर कई पाकिस्तानी ही भड़क उठे होंगे, क्योंकि राफेल की तुलना जे-10 सी का करने का मतलब शेर की तुलना चूहे से करना, राफेल की गर्जना सिंह की तरह है, जिसने कई युद्ध में अपना लोहा मनवाकर दिखाया है, और अभी तो हालत ये है कि भारत को कई देशों ने साफ कहा है हम मदद के लिए तैयार हैं, फिलहाल ये पता चला कि पहलगाम में बैठे दुश्मन पाकिस्तानी आकाओं के सीधे संपर्क में थे, जो ये बताता है पाकिस्तान का फाइनल इलाज बेहद जरूरी है.

Pakistan India Pakistan Air Force Indian Air Force

Recent News