"छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं..." पहलगाम हमले के बाद एक बार फिर पाकिस्तान पर गरजे CM योगी आदित्यनाथ

Amanat Ansari 26 Apr 2025 04:51: PM 2 Mins

नई दिल्ली: हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. इस हमले के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आतंकवादियों को कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि "नया भारत किसी को छेड़ता नहीं, लेकिन अगर कोई हमें छेड़ेगा, तो उसे छोड़ा भी नहीं जाएगा." योगी ने यह बात लखीमपुर खीरी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही. इस हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान गई थी, जिनमें उत्तर प्रदेश के कानपुर के शुभम द्विवेदी भी शामिल थे.

पहलगाम हमले की घटना

22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बैसारन मीडो के पास आतंकवादियों ने एक बड़ा हमला किया. यह हमला 2019 में हुए पुलवामा हमले के बाद कश्मीर घाटी में सबसे घातक हमलों में से एक माना जा रहा है. 2019 में पुलवामा हमले में 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हुए थे. पहलगाम हमले में कानपुर के शुभम द्विवेदी सहित 26 लोगों की जान चली गई. शुभम की शादी को अभी दो महीने ही हुए थे. इस हमले को आतंकवादियों की कायराना हरकत बताते हुए योगी आदित्यनाथ ने इसे आतंकवाद के अंतिम सांसों की निशानी करार दिया.

योगी आदित्यनाथ का बयान

लखीमपुर खीरी में जनसभा के दौरान योगी ने कहा कि भारत सरकार का मॉडल सुरक्षा, सेवा और सुशासन पर आधारित है. यह मॉडल विकास, गरीबों के कल्याण और सभी की सुरक्षा को प्राथमिकता देता है. उन्होंने कहा, "नया भारत आतंकवाद और अराजकता को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करता. हम आतंकवादियों को उसी भाषा में जवाब देने के लिए तैयार हैं, जो वे समझते हैं." योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की नीति को दोहराते हुए कहा कि भारत किसी को परेशान नहीं करता, लेकिन अगर कोई भारत को छेड़ेगा, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा.

शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात

24 अप्रैल को योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात की. उन्होंने परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा कि इस तरह की घटनाएं भारत जैसे देश में स्वीकार्य नहीं हैं. योगी ने केंद्र सरकार की ओर से आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाने का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि सरकार की कार्रवाइयां आतंकवाद के ताबूत में आखिरी कील ठोकेंगी.

आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति

योगी ने अपने बयान में स्पष्ट किया कि भारत सरकार की आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति है. उन्होंने कहा कि पहलगाम हमला आतंकवादियों की हताशा को दर्शाता है. 2019 में अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद कश्मीर में आतंकवाद पर काफी हद तक लगाम लगी है, लेकिन इस तरह के हमले आतंकवादियों की बौखलाहट को दिखाते हैं. योगी ने उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से भी हमले में जान गंवाने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त की और इस कायराना हमले की कड़ी निंदा की.

नए भारत की ताकत

योगी ने अपने भाषण में "नए भारत" की ताकत पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि आज का भारत विकास और सुरक्षा के मामले में दुनिया में अपनी अलग पहचान बना रहा है. आतंकवाद और अराजकता को खत्म करने के लिए भारत सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है. योगी ने कहा कि इस तरह के हमले आतंकवादियों की कमजोरी को दर्शाते हैं और भारत उनकी हर हरकत का मुंहतोड़ जवाब देगा.

Yogi Adityanath Pahalgam attack terrorism new India Shubham Dwivedi

Recent News