संभल में उपद्रव के बाद पुलिस और नगरपालिका की संयुक्त कार्रवाई, विदेशी कारतूस बरामद

Global Bharat 05 Dec 2024 10:36: PM 1 Mins
संभल में उपद्रव के बाद पुलिस और नगरपालिका की संयुक्त कार्रवाई, विदेशी कारतूस बरामद

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हाल ही में हुए उपद्रव के बाद पुलिस ने घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए हैं. एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने जानकारी दी कि उपद्रवियों द्वारा जिन सड़कों और गलियों में पथराव और फायरिंग की गई थी, वहां नगरपालिका की मदद से सफाई का काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस सफाई प्रक्रिया के दौरान पुलिस को साक्ष्य एकत्रित करने में भी मदद मिल रही है. 

एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि गुरुवार को 7.65 मिमी के दो खोखे और 12 बोर के दो कारतूस मिले हैं. इन कारतूसों पर 'मेड इन यूएसए' लिखा हुआ है. पहले पाकिस्तान आर्मी फैक्ट्री से जुड़े विदेशी कारतूस मिले थे. अब तक कुल 10 विदेशी कारतूस बरामद हो चुके हैं, जो भारत में प्रतिबंधित हैं. 

उन्होंने कहा कि भारत में कोई भी सुरक्षा एजेंसी इन विदेशी कारतूसों का प्रयोग नहीं करती है. फॉरेंसिक टीम बैलिस्टिक विशेषज्ञों से राय लेकर इन साक्ष्यों को पुलिस के सुपुर्द करेगी. इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी.

इससे पहले एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए एक सवाल के जवाब में कहा था कि संभल में 24 नवंबर को जो घटना हुई, वो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण थी. घटना में 29 पुलिसकर्मी घायल हुए थे. चार लोगों की मौत हुई थी. अभी तक 34 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. 83 लोगों को प्रकाश में लाया जा चुका है. करीब 400 से ज्यादा लोगों के फोटो की पहचान की जा चुकी है. इनकी पहचान कर जल्द प्रकाश में लाया जाएगा. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

उन्होंने आगे कहा कि जितने भी लोगों ने सार्वजनिक या प्राइवेट संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है, उसका आकलन लगभग हो चुका है. भीड़ में जिन उपद्रवियों द्वारा इस संपत्ति को तबाह किया गया था, उन्हीं लोगों से वसूली की तैयारी चल रही है.

एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि संभल में अगर पूर्व में एनआईए द्वारा जो-जो जांचें की गई है, एनआईए से भी मुख्यालय के माध्यम से संपर्क किया जाएगा. जो भी गैंग यहां पर हथियार सप्लाई में लिप्त रही हैं उन सब की भी पहचान की जा रही है. उस दिन कौन-कौन व्यक्ति घटनास्थल पर मौजूद थे, उस पर अपडेट आया है और उसका विश्लेषण किया जा रहा है. उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

sambhal violence sambhal masjid case updates sambhal jama masjid

Description of the author

Recent News