लोकसभा चुनाव को लेकर गुजरात की सूरत छोड़कर बाकी सभी 25 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में अपना वोट डाला. उनके साथ गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे. बता दें कि गांधीनगर लोकसभा सीट से अमित शाह दूसरी बार चुनाव मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं.

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मैं हमेशा यहीं पर वोट डालता हूं. उन्होंने कहा कि अमित भाई यहां से भाजपा प्रत्याशी हैं, चुनाव लड़ रहे हैं. हमारे देश में दान का खास महत्व है और इसी भावना से देशवासियों को ज्यादा से ज्यादा मतदान करना चाहिए. गर्मी है तो अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखिए और खूब पानी पिएं.

मतदान करने के बाद जब पीएम मोदी वहां मौजूद लोगों का अभिवादन कर रहे थे. तभी एक बुजुर्ग महिला आगे आई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कलाई पर राखी बांधी. पीएम मोदी बूथ पर मौजूद से बातचीत कर रहे थे तो एक महिला अपने बच्चे को गोद में लिए खड़ी थी. मोदी ने बच्चे को गोद में लिया, दुलार किया.
