अखिलेश की नजर में ''घुसपैठिए हैं CM योगी आदित्यनाथ'', उत्तराखंड भेजने की मांग

Amanat Ansari 12 Oct 2025 08:50: PM 3 Mins
अखिलेश की नजर में ''घुसपैठिए हैं CM योगी आदित्यनाथ'', उत्तराखंड भेजने की मांग

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तुलना एक घुसपैठिए से की. उन्होंने कहा कि योगी उत्तराखंड से हैं और उन्हें वापस उसी राज्य भेज देना चाहिए. लखनऊ के लोहिया पार्क में संवाददाताओं से बात करते हुए, राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर अखिलेश ने कहा कि बीजेपी के पास झूठे आंकड़े हैं. उन्होंने कहा, "अगर उनके आंकड़ों पर यकीन करें तो भटक जाएंगे."

अखिलेश यादव ने कहा कि जो लोग पलायन के आंकड़े दे रहे हैं... हमारे पास भी यूपी में घुसपैठिए हैं. मुख्यमंत्री उत्तराखंड से हैं. हम चाहते हैं कि उन्हें उत्तराखंड भेज दिया जाए. वे अकेले घुसपैठिया नहीं हैं; विचारधारा के लिहाज से भी वे घुसपैठिया हैं." एसपी प्रमुख ने आगे कहा, "वे (आदित्यनाथ) बीजेपी के सदस्य नहीं थे; वे किसी और पार्टी के सदस्य थे. तो, इन घुसपैठियों को कब हटाया जाएगा?"

अखिलेश के ये बयान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान के कुछ दिनों बाद आए हैं. शाह ने कहा था कि कुछ राजनीतिक दल घुसपैठियों को वोट बैंक मानते हैं और पूछा कि गुजरात व राजस्थान की सीमाओं पर घुसपैठ क्यों नहीं होती. शाह ने शुक्रवार को दैनिक जागरण के पूर्व संपादक नरेंद्र मोहन की स्मृति में व्याख्यान देते हुए घुसपैठ, जनसांख्यिकीय बदलाव और लोकतंत्र विषय पर ये बातें कहीं.

इधर, अखिलेश के बयान पर टिप्पणी करने को कहा गया तो यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि वे जल्द जवाब देंगे. अखिलेश लोहिया पार्क राम मनोहर लोहिया को श्रद्धांजलि देने आए थे. उन्होंने कहा कि डॉ. लोहिया ने जीवन भर अन्याय और लापरवाही के खिलाफ लड़ाई लड़ी. आज हम वादा करते हैं कि उनके उठाए मुद्दों पर लोगों तक पहुंचेंगे, जागरूक करेंगे और उनके दिखाए रास्ते पर चलकर सबके लिए आर्थिक व सामाजिक सम्मान सुनिश्चित करेंगे.

रायबरेली में भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या के मामले पर उन्होंने कहा, "एनसीआरबी के आंकड़ों से साफ है कि इस सरकार में दलितों पर सबसे ज्यादा अत्याचार हुए हैं. हाल ही में वाल्मीकि समुदाय के एक युवक की हत्या देखी. दलितों व पिछड़ों पर बड़े स्तर पर अन्याय हो रहा है." उन्होंने कहा कि सरकार का जीरो टॉलरेंस का दावा जमीन पर नजर नहीं आता. कानून-व्यवस्था बनाए रखने वाली पुलिस राजनीतिक विरोधियों पर झूठे केस लगाने में व्यस्त है.

उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी अपनी नाकामियां छिपाना चाहती है, और मुख्यमंत्री सफेद मेज पर बैठकर काले झूठ बोलते हैं... वो सफेद मेज जहां वे लोगों से मिलते हैं. सच्चाई ये है कि यूपी में सबसे ज्यादा उत्पीड़न व ऐसी गंभीर घटनाएं हो रही हैं. भ्रष्टाचार की सारी हदें टूट चुकी हैं. हर विभाग में भ्रष्टाचार है. उन्होंने कहा कि सरकार जो कभी कानपुर 45 मिनट में पहुंचने का दावा करती थी, अब अपराधियों को बचा रही है.

अखिलेश ने ये भी कहा कि ये पार्क (लोहिया पार्क) नेताजी (मुलायम सिंह यादव) के समय बना था. इस सरकार में काम रोकने या बर्बाद करने की कोशिशें हो रही हैं. बीजेपी के स्वदेशी के नारे पर हमला करते हुए एसपी प्रमुख ने कहा कि बीजेपी नेता स्वदेशी की बात करते हैं, लेकिन उनका दिल विदेशी हितों के साथ है. अगर सच में स्वदेशी में यकीन है तो चीन के साथ व्यापार क्यों? किसानों को लाठियां पड़ रही हैं, खाद नहीं मिल रही, हर तरफ अन्याय है.

उन्होंने कहा कि चुनावी फंडिंग के लिए सरकार व्यापारियों को मोटा मुनाफा कमाने दे रही है. बीजेपी सबसे बड़ी जातिवादी पार्टी है. कई जिलों में पीडीए अधिकारी नहीं हैं. सिर्फ एक खास जाति के लोग पोस्टिंग पा रहे हैं. दलितों पर अत्याचार हो रहे हैं, हम उनके रिकॉर्ड इकट्ठा करेंगे. हरियाणा में वरिष्ठ आईजी रैंक के पुलिस अधिकारी वाई. पुरण कुमार की आत्महत्या का जिक्र करते हुए अखिलेश ने कहा कि आज भी वोट जाति के नाम पर मांगे जाते हैं.

हरियाणा में एक दलित आईपीएस अधिकारी की जान चली गई. सुप्रीम कोर्ट में जूते फेंके गए, धार्मिक वक्ताओं का अपमान हुआ, वाल्मीकि समुदाय के युवक को पीट-पीटकर मार दिया गया. सरकार सिर्फ राजनीतिक काम में व्यस्त है, लोगों का दर्द नहीं समझती. लेकिन अब जनता जाग रही है. आज डॉ. राम मनोहर लोहिया को याद करते हुए हम उनके विचार फैलाने और पीडीए सरकार बनाने का संकल्प लेते हैं.

Akhilesh Yadav Yogi Adityanath Uttar Pradesh Uttarakhand infiltrator remark

Recent News