केंद्रीय गृह मंत्री (Union Home Minister) अमित शाह (Amit Shah) जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों (J&K Assembly Elections) के दूसरे चरण से पहले जम्मू-कश्मीर (J&K) के नौशेरा (Nowshera) में जनसभा करने पहुंचे. जनता को संबोधित करते हुए अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद और आर्टिकल 370 को लेकर बात की. उन्होंने पाकिस्तान (Pakistan) से बात करने के फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) के बयान को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर कड़ा जुबानी प्रहार किया.
अमित शाह (Amit Shah) ने घाटी में अनुच्छेद 370 (Article 370) को हटाने को लेकर भी अपनी बात रखी. अमित शाह ने कहा कि फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) कहते हैं कि वे अनुच्छेद 370 को वापस लाएंगे. फारूक साहब, अनुच्छेद 370 को कोई वापस नहीं ला सकता. अब बंकरों की जरूरत नहीं है क्योंकि कोई गोली चलाने की हिम्मत नहीं कर सकता. अगर वहां गोली आई तो गोली का जवाब गोले से दिया जाएगा.
अमित शाह ने कहा कि वे शेख अब्दुल्ला का झंडा वापस लाना चाहते हैं. जम्मू-कश्मीर में केवल हमारा तिरंगा लहराएगा. जम्मू-कश्मीर में 30 साल तक आतंकवाद चलता रहा, 30 साल में 3000 दिन जम्मू-कश्मीर में कर्फ्यू लगा रहा, 40,000 लोग मारे गए. फारूक साहब, आप उन दिनों कहां थे? मैं आपको बताता हूं, जब कश्मीर जल रहा था, फारूक साहब आराम से लंदन में छुट्टियां मना रहे थे. उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि हम पाकिस्तान के साथ बातचीत करें. मैं स्पष्ट कर दूं कि जब तक आतंकवाद का खात्मा नहीं हो जाता, हम पाकिस्तान के साथ बातचीत या वार्ता नहीं करेंगे.
वे आतंकवादियों को जेलों से रिहा करना चाहते हैं. मोदीजी आए और हमने एक-एक करके आतंकवादियों का सफाया कर दिया. कोई भी आतंकवादी या पत्थरबाज जेल से रिहा नहीं होगा. भाजपा आपको भरोसा दिलाती है कि जम्मू-कश्मीर में कोई भी आतंकवादी खुला नहीं घूमेगा! शाह ने विपक्ष द्वारा उठाए गए आरक्षण के मुद्दे पर प्रकाश डाला और आरोप लगाया कि कांग्रेस, एनसी और पीडीपी ने पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को आरक्षण से वंचित रखा, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने इसके बावजूद आरक्षण सुनिश्चित किया.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस, एनसी ने कहा है कि हम पहाड़ी क्षेत्रों, आदिवासियों, दलितों या ओबीसी समुदायों को दिए गए आरक्षण पर पुनर्विचार करेंगे. राहुल गांधी अमेरिका जाते हैं और कहते हैं कि अब वे विकसित हो गए हैं, उन्हें आरक्षण की आवश्यकता नहीं है. राहुल बाबा, हम आपको आरक्षण खत्म नहीं करने देंगे. कांग्रेस, एनसी और पीडीपी ने 70 साल तक पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वालों के आरक्षण के अधिकार को छीना था. पहाड़ी लोगों को आरक्षण न देने का फैसला उनका था. मोदी जी ने कहा, कांग्रेस, एनसी और पीडीपी जो करना चाहें करें. हम पहाड़ी लोगों को आरक्षण देंगे.
अमित शाह ने कहा कि जब पहाड़ी लोगों को आरक्षण दिया गया, तो फारूक साहब ने यहां के गुर्जर भाइयों को भड़काना शुरू कर दिया कि आपका आरक्षण छीन लिया जाएगा. मैंने राजौरी में वादा किया था कि गुज्जर बकरवाल का आरक्षण एक प्रतिशत भी कम नहीं किया जाएगा और उन्हें आरक्षण मिलेगा, और हमने वह वादा निभाया. कांग्रेस, एनसी और पीडीपी ने आपको सालों तक आपके आरक्षण के अधिकार से वंचित रखा.