ज्ञानवापी मस्जिद पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण खुद ही अपना मंदिर बना लेंगे. असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी संविधान क्यों बदलेंगे? उन्होंने हमेशा संविधान में जो लिखा है उसका पालन किया है.
कांग्रेस ने संविधान में लिखी किसी भी बात का पालन नहीं किया है. उन्होंने आगे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर भी जमकर निशाना साधा है.
इससे पहले उन्होंने कहा था कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव में 400 सीट जीतीं तो वह मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि मंदिर और काशी में ज्ञानवापी मंदिर बनवाएगी. शर्मा ने कहा कि वर्षों बाद देश में "हिंदू जागृति" आई है और पूरे भारत में इस "मोदी सुनामी" के बीच उनकी आवाज दबाई नहीं जा सकती.