नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के शामली से एक वीडियो वायरल हो रहा है. सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुए इस वीडियो को किसी ने वायरल कर दिया, जिसके बाद हड़कंप मच गया है. हालांकि, ग्लोबल भारत टीवी इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. वीडियो उत्तर प्रदेश के शामली जिला अस्पताल का बताया जा रहा है, जहां दो मरीज बेड पर लेटे हुए दिखाई दे रहे हैं. वार्ड में पुलिसकर्मी मौजूद हैं, इस दौरान एक दबंग हाथ में डंडा लेकर वहां आ जाता है और दोनों मरीजों पर हमला कर देता है. दावा किया जा रहा है कि दोनों पक्षों में पूर्व में भी लड़ाई हुई थी, जिसके बाद घायल व्यक्ति इलाज कराने अस्पताल पहुंचा था.
ये तस्वीर UP के शामली में जिला अस्पताल की है। 2 मरीज बेड पर लेटे हुए हैं। वार्ड में पुलिसकर्मी मौजूद है। एक दबंग हाथ में लट्ठ लेकर आता है और दोनों मरीजों पर हमला कर देता है। दोनों पक्षों में पूर्व में भी लड़ाई हुई थी। pic.twitter.com/cx9HPG4dhN
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) October 4, 2025