नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में हाईलेवल मीटिंग की. इस बैठक में राज्य के मुख्यमंत्री सहित अन्य बड़े अधिकारी शामिल हुए. यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वीसी) के जरिए हुई, जिसमें जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, गृह सचिव, खुफिया ब्यूरो (आईबी) के अधिकारी, और जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी शामिल हुए. बैठक का मुख्य उद्देश्य पहलगाम के बायसन क्षेत्र में पर्यटकों पर हुए हमले की स्थिति की समीक्षा करना और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की रणनीति तैयार करना था. बैठक के बाद अमित शाह ने कहा कि हमले के जिम्मेदार किसी भी आतंकी को नहीं बख्शा जाएगा.
उन्होंने जम्मू-कश्मीर जाने की भी बात कही. इसी बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी हमले को लेकर बयान दिया है. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि वह पहलगाम जाएंगे. बता दें कि पर्यटकों पर हुए इस हमले में 10 से ज्यादा पर्यटकों के घायल होने की खबर है और 2 व्यक्ति के मौत की जानकारी मिल रही है.
बता दें कि पहलगाम, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता और पर्यटन स्थलों के लिए प्रसिद्ध है, में यह हमला उस समय हुआ जब पर्यटक बायसन क्षेत्र में ट्रैकिंग कर रहे थे. सूत्रों के अनुसार, छिपे हुए आतंकियों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे 10 से ज्यादा पर्यटकों को गोलियां लगीं. घायल पर्यटकों को तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया यह हमला उस क्षेत्र में हुआ, जहां आमतौर पर सुरक्षा व्यवस्था कम होती है, क्योंकि यह ट्रैकिंग के लिए एक लोकप्रिय पहाड़ी मार्ग है.