नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही के बीच एक नाटकीय घटना ने सबको हिलाकर रख दिया, जब एक वकील ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) बीआर गवई पर जूता फेंकने का प्रयास किया. सोमवार को कोर्ट रूम में यह हंगामा भड़का और सुरक्षा कर्मियों ने आरोपी को तुरंत हिरासत में ले लिया.
बाहर ले जाते समय वकील ने चिल्लाते हुए कहा कि "सनातन धर्म का अपमान अब बर्दाश्त नहीं होगा." माना जा रहा है कि यह सब लॉर्ड विष्णु से जुड़े एक मामले में CJI के टिप्पणी को लेकर भड़का, जिसे वकील ने धार्मिक भावनाओं का ठेस पहुंचाने वाला माना.
पूरी घटना के दौरान CJI गवई ने अपनी गरिमा बनाए रखी और बिना रुकावट सुनवाई जारी रखी, जो उनकी संयम की मिसाल बनी. पुलिस ने तत्काल कदम उठाते हुए कोर्ट परिसर में सतर्कता बढ़ा दी, ताकि ऐसी कोई और सनसनी न फैले.
बार काउंसिल के एक सदस्य ने इसे बेहद दुखद और शर्मनाक बताते हुए कड़ी निंदा की. उन्होंने बताया कि आरोपी 2011 से बार का सदस्य है. अगर वकील ही कोर्ट में हिंसा का सहारा लेने लगे, तो न्याय व्यवस्था पर सवाल उठते हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि अगर आरोप सही साबित होते हैं तो सख्त कार्रवाई जरूरी है. क्योंकि यह न सिर्फ CJI का अपमान है, बल्कि पूरे सिस्टम का भी अपमान है.