नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य को थप्पड़ मारने वालों को एक बार फिर सम्मानित किया गया है. दरअसल, रोहित द्ववेदी नाम के युवक ने स्वामी प्रसाद मौर्य को थप्पड़ मार दिया था, जिसके बाद हंगामा खड़ा हो गया था. इस दौरान स्वामी समर्थकों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी थी. अब उसी व्यक्ति को अयोध्या में सम्मानित किया गया है और उनकी तारीफ की.
इस दौरान महंत राजू दास ने कहा कि स्वामी प्रसाद देवी-देवताओं पर जिस प्रकार की टिप्पणी करते हैं, उनके साथ ऐसा ही होना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि हमें रोहित जैसे शेरों की जरूरत है, उसका जज्बा सम्मान लायक है. बता दें कि थप्पड़कांड के बाद पुलिस ने रोहित द्वेदी और शिवम यादव को जेल भेज दिया था. लेकिन दो दिन बाद ही दोनों को जमानत मिल गई.
जेल से रिहा होने के बाद रोहित के घर हिंदूवादी नेताओं का आना-जान शुरू हो गया है. हनुमाणगढ़ी के महंत राजू दास ने रोहित और उसके दोस्त को पगड़ी पहनाकर और तलवार भेंटकर सम्मानित किया. इससे पहले स्वर्ण आर्मी ने घर बुलाकर रोहित को 11 लाख रुपए से सम्मानित किया था.