BKI Terror Module Busted in Batala: ऑपरेशन सिंदूर जब से लॉन्च हुआ है तभी से लगातार भारत के अंदर छिपे देश के गद्दारों का सफाया किया जा रहा है, इसी कड़ी में अब तक लगभग एक दर्जन पाक जासूसों को पकड़ा जा चुका था तो वहीं अब पंजाब में भी एक बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी है. पंजाब पुलिस ने आतंकवाद के खिलाफ एक और बड़ी सफलता हासिल करते हुए बटाला में खालिस्तान समर्थित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। यह मॉड्यूल पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI द्वारा समर्थन प्राप्त था और इसका संचालन विदेश से हो रहा था।
विदेश से मिल रहे थे आतंकी निर्देश
पुलिस जांच के अनुसार, इस मॉड्यूल का संचालन हरविंदर सिंह रिंदा के इशारों पर किया जा रहा था, जबकि पुर्तगाल स्थित मनिंदर बिल्ला और बीकेआई के मास्टरमाइंड मन्नू अगवान इसमें सक्रिय भूमिका निभा रहे थे। उल्लेखनीय है कि अमेरिका में हैप्पी पाशियां की गिरफ्तारी के बाद मन्नू अगवान ने संगठन की कमान संभाली थी।
हमले की योजना नाकाम, 6 आरोपी गिरफ्तार
बटाला पुलिस ने एक अहम कार्रवाई करते हुए छह आतंकियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान जतिन कुमार उर्फ रोहन, बीरिंदर सिंह उर्फ साजन, राहुल मसीह, अब्राहम उर्फ रोहित, सोहित और सुनील कुमार के रूप में हुई है। यह मॉड्यूल बटाला शहर में स्थित एक शराब की दुकान के बाहर ग्रेनेड हमला करने की योजना बना रहा था, जिसे समय रहते विफल कर दिया गया।
मुठभेड़ में घायल हुआ एक आरोपी
जांच के दौरान जब आरोपी जतिन कुमार को बरामदगी के लिए पुलिस साथ ले जा रही थी, तभी उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में जतिन को गोली लगी और वह घायल हो गया। उसे तुरंत बटाला के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना पुलिस की सतर्कता और तत्परता का प्रमाण है।
हथियार बरामद, केस दर्ज
गिरफ्तार आतंकियों से एक 30 बोर की पिस्तौल बरामद की गई है। बटाला के सिविल लाइन्स पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता (BNS) और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत केस दर्ज किया गया है।
डीजीपी ने दी जानकारी
पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने इस कार्रवाई की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर साझा की है। उन्होंने कहा कि पंजाब को अस्थिर करने की किसी भी कोशिश को नाकाम किया जाएगा। इस मामले को लेकर बटाला के एसएसपी द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की जाएगी।