नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है. इंडिया टुडे न्यूज वेबसाइट के मुताबिक, राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ. अगर पाकिस्तान आतंकवाद नहीं छोड़ेगा, तो उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. राजनाथ देशभर में तीखे बयानों से पाकिस्तान की आलोचना कर रहे हैं. 18 मई को डीजीएमओ की बातचीत में युद्धविराम बढ़ने की संभावना है.
अंडमान से मिसाइल टेस्ट का संकेत
इंडिया टुडे की खबर के अनुसार, अंडमान और निकोबार के पास मिसाइल टेस्ट की तैयारी हो सकती है. इसरो के सैटेलाइट ने ऑपरेशन सिंदूर में सटीक जानकारी दी, जिसकी तारीफ इसरो चेयरमैन नारायणन ने की. कुलगाम के गुद्दर जंगल में आतंकियों की तलाश में बड़ा सर्च ऑपरेशन चल रहा है.
उमर-महबूबा में तीखी बहस
जम्मू-कश्मीर में उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती के बीच सिंधु जल संधि पर बहस छिड़ी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उमर ने महबूबा के पिता को निशाना बनाया, तो महबूबा ने उमर के दादा पर पलटवार किया. यह पुरानी सियासी जंग अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर गर्म हो रही है.
अटारी-वाघा बॉर्डर पर व्यापार शुरू
मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अटारी-वाघा बॉर्डर पर 150 अफगान ट्रकों को व्यापार के लिए फिर से अनुमति दी गई. शुक्रवार को 12 ट्रक पार हुए, बाकी जल्द आएंगे. व्यापारियों ने इसे बड़ी राहत बताया.
BRICS का तुर्की-अजरबैजान पर बहिष्कार
BRICS चैंबर के हरवंश चावला ने तुर्की और अजरबैजान का व्यापारिक बहिष्कार करने की मांग की, क्योंकि वे पाकिस्तान का समर्थन करते हैं. मुंबई हवाई अड्डे पर सेबी हवा सर्विस की अनुमति रद्द होने के बाद इंडो थाई को जिम्मेदारी दी गई.
दिल्ली में IAS अफसरों का फेरबदल
खबर के अनुसार, दिल्ली में BJP सरकार ने 42 IAS और DANICS अफसरों का तबादला किया. वित्त, स्वास्थ्य और परिवहन विभाग के प्रमुख बदले गए. यह दिल्ली में सत्ता के नए समीकरण की शुरुआत है.
प्रशांत किशोर का बिहार में बगावत
प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार के गांव से उनके खिलाफ अभियान शुरू किया. 18 मई से हस्ताक्षर अभियान शुरू होगा. दूसरी ओर, गया का नाम अब ‘गया जी’ कर दिया गया. बिहार में चुनावी माहौल गर्म हो रहा है.
भारत-अमेरिका व्यापार पर नजर
खबर के अनुसार, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल 17-20 मई को वाशिंगटन में अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि और लुटनिक से मुलाकात करेंगे. ट्रंप के ऐपल वाले बयान के बीच क्या भारत कोई बड़ा व्यापार समझौता कर पाएगा?
यूपी में गर्मी का कहर, दिल्ली में प्रदूषण
इन दिनों पूरा उत्तर प्रदेश भयंकर गर्मी का प्रकोप झेल रहा है. बांदा में देश का सबसे ज्यादा तापमान दर्ज हुआ. यूपी में हीटवेव की चेतावनी है. दिल्ली-एनसीआर में खराब हवा की वजह से ग्रेड-1 प्रदूषण नियंत्रण लागू किया गया.
IPL में RCB vs KKR
आज से IPL फिर शुरू हो रहा है. आज रात 7:30 बजे RCB और KKR के बीच मुकाबला होगा.
JPC का चुनावी दौरा
खबर है कि ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ के लिए JPC का दौरा 17 मई से महाराष्ट्र से शुरू होगा. अमित शाह गुजरात में इन्फ्रा प्रोजेक्ट को बढ़ावा दे रहे हैं.
सलमान रुश्दी पर हमलावर को सजा
इंडिया टुडे के मुताबिक, लेखक सलमान रुश्दी पर चाकू से हमला करने वाले को 25 साल की सजा हुई. हमले में रुश्दी की एक आंख की रोशनी चली गई थी.