BJP नेता अनिल विज ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा- राहुल गांधी जलेबी का...

Global Bharat 11 Oct 2024 06:31: PM 1 Mins
BJP नेता अनिल विज ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा- राहुल गांधी जलेबी का...

Haryana Assembly Elections: हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा ने प्रचंड जीत हासिल की है. विधानसभा की 90 सीटों में से 48 सीटें जीत कर भाजपा (BJP) ने इतिहास रच दिया है. वहीं कांग्रेस (Congress) सिर्फ 37 सीटों पर सिमट कर रह गई. 1972 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब हरियाणा में किसी पार्टी की लगातार तीसरी बार सरकार बनी है. हरियाणा में भाजपा के इस प्रचंड जीत के बाद नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी खूब देखने को मिला जो अभी तक जारी है.

वहीं हार के बाद कांग्रेस द्वारा समीक्षा बैठक की गई जिसमें कांग्रेस की अंदरूनी कलह साफ नजर आयी. हरियाणा कांग्रेस के दो दिग्गज नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) और उदय भान समीक्षा बैठक में शामिल नहीं हुए. इधर हरियाणा में कांग्रेस की हार पर बात करते हुए भाजपा नेता अनिल विज (Anil Vij) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जी की दिलचस्पी केवल जलेबी में थी... अब कांग्रेस को अपना चुनाव चिन्ह पंजा को हटा के जलेबी रख लेना चाहिए.

इससे पहले अनिल विज़ ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि कांग्रेस पार्टी को जनता की सोच का पता नहीं है, उनकी नब्ज़ को नहीं पहचानती है. जबकि हम लोग जनता के बीच रहते हैं. इसीलिए हम लोग हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाने जा रहे हैं.

बता दें कि भाजपा के दिग्गज नेता अनिल विज हरियाणा के अंबाला कैंट सीट से चुनाव लड़ रहे थे. बेहद दिलचस्प मुकाबले में अनिल विज ने अनिल विज ने 59558 मत प्राप्त कर 7277 मतों जीत हासिल की. उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ रही चित्रा सरवारा (Chitra Sarwara) को हराया है. चित्रा सरवारा निर्मल सिंह मोहरा (Nirmal Singh Mohra) की बेटी है. चित्रा ने कुछ दिन पहले कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया था.

Haryana Anil Vij Election Congress BJP

Description of the author

Recent News