लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजनीति में इन दिनों अपर्णा यादव का नाम सुर्खियों में है. अब उनके मां के बाद भाई के ऊपर मुकदमा दर्ज किया गया है. महिला आयोग की उपाध्यक्ष व भाजपा नेत्री अपर्णा यादव के परिवार से जुड़े सदस्य पर गंभीर आरोप लगे हैं. उनकी मां अंबी बिष्ट पहले से ही जमीन घोटाले के मामले में फंसी थी और अब उनके छोटे भाई चंद्रशेखर सिंह बिष्ट उर्फ अमन बिष्ट पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा लखनऊ में दर्ज हुआ है.
पूरा मामला लखनऊ के गोमतीनगर थाना क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक एक रियल एस्टेट कंपनी के निदेशक ठाकुर सिंह मनराल ने आरोप लगाया कि अमन बिष्ट ने उन्हें जमीन बेचने के नाम पर करीब 14 करोड़ रुपये की ठगी की. कोर्ट में दाखिल प्रार्थना पत्र पर सुनवाई के बाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने 20 सितंबर को गोमतीनगर थाने में गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है.
शिकायतकर्ता ने याचिका में आरोप लगाया था कि साल 2019 में उनकी मुलाकात अमन बिष्ट और उनकी मां अंबी बिष्ट से हुई थी. उस दौरान अमन ने दावा किया था कि उनके पास लखनऊ के सरसवा और अहमामऊ गांव में 22 बीघा जमीन है. जिसे वह बेच रहे हैं. सौदे तय होने के बाद भुगतान की जिम्मेदारी अमन ने अपने साथी हिमांशु राय को सौंप दी. आरोप है कि कंपनी ने किस्तों में करीब 14 करोड़ रुपये अमन की कंपनी व नकद के रूप में दिए, लेकिन बदले में सिर्फ आधी जमीन की ही रजिस्ट्री कराई गई.
पीड़ित का कहना है कि बाकी जमीन की रजिस्ट्री कराने के बजाय अमन और उनके साथी काफी टालमटोल करने लग. जब उन्होंने सवाल उठाया तो कहा गया कि कुछ खसरे बाकी रह गए हैं, जल्द ही ठीक कराके रजिस्ट्री कर दी जाएगी. कई साल गुजर जाने के बाद भी न तो जमीन मिली और न ही पैसे लौटाए.
शिकायत में यह भी आरोप है कि जब पीड़ित ने पैसे वापस मांगने की कोशिश की तो अमन बिष्ट और उनके सहयोगियों ने जान से मारने सहित धमकी दी. कथित तौर पर कहा गया कि पैसा भूल जाओ, नहीं तो गंभीर अंजाम भुगतना पड़ेगा. इस पूरे मामले का खुलासा होते ही यूपी में एक बार फिर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. अपर्णा यादव वर्तमान में भाजपा में सक्रिय भूमिका निभा रही है. वहीं, महिला आयोग में उपाध्यक्ष के पद पर हैं. ऐसे में उनकी मां और अब भाई पर दर्ज मामलों ने परिवार की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं.