हरियाणा से भाजपा राज्यसभा उपचुनाव उम्मीदवार किरण चौधरी (Kiran Choudhry) निर्विरोध राज्यसभा के लिए चुनी गई हैं. रिटर्निंग ऑफिसर ने उन्हें राज्यसभा का निर्वाचन सर्टिफिकेट प्रदान किया. इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी मौजूद रहे. किरण चौधरी ने कहा कि आज मुझे निर्विरोध चुना गया है, इसके लिए मैं भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का दिल से धन्यवाद करती हू. ये दर्शाता है कि भाजपा किस तरह से काम करती है. मैं 20 साल पहले कांग्रेस की उम्मीदवार बनकर आई थी. उस समय मुझे षड्यंत्र करके हराया गया था लेकिन अब मैं पूरे दम से काम करूंगी.
बता दें कि किरण चौधरी चौधरी बंसी लाल (Bansi Lal) की बहू हैं, पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं. जून 2024 में किरण और उनकी बेटी श्रुति चौधरी ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था. चुनाव से पहले किरण चौधरी ने PM मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, पूर्व सीएम मनोहरलाल खट्टर और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार जताया था.
किरण चौधरी ने कहा था कि सबके प्रयास से हरियाणा में फिर से भाजपा की सरकार बनाएंगे और भ्रष्टाचार एवं क्षेत्रवाद के जनक लोगों को सत्ता से दूर रखेंगे. किरण चौधरी ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की मौजूदगी में 21 अगस्त को नामांकन दाखिल किया था. बता दें कि दीपेंद्र सिंह हुड्डा के लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के कारण हरियाणा से राज्यसभा की एक सीट रिक्त हो गई थी.
हरियाणा में कांग्रेस समेत विपक्ष की किसी भी पार्टी के पास पर्याप्त सीट नहीं थी, जिस वजह उन्होंने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा था. जिससे पहले ही तय हो गया था किरण चौधरी निर्विरोध निर्वाचित होंगी. बता दें कि किरण चौधरी 5 बार विधायक और दो बार मंत्री रह चुकी हैं. किरण चौधरी दिल्ली विधानसभा की पूर्व डिप्टी स्पीकर भी रह चुकी हैं. किरण चौधरी ने इसी साल कांग्रेस से इस्तीफा देते हुए कहा था कि कांग्रेस पार्टी व्यक्तिगत जागीर बन गई है.