लखनऊ ; उत्तर प्रदेश के गौरीगंज सीट से विधायक राकेश प्रताप सिंह ने सरोजिनी नगर थाने पर युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. एयर इंडिया की फ्लाइट में विवाद होने के बाद गाली-गलौच हुआ था. वहीं, धक्का-मुक्की भी हुई थी. घटना के बाद विधायक राकेश प्रताप सिंह लखनऊ पहुंचते ही सरोजनी नगर थाना में युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक, विधायक राकेश प्रताप सिंह दिल्ली से लखनऊ एयर इंडिया की फ्लाइट AI 837 से सफर कर रहे थे. इस दौरान बगल की सीट पर बैठे युवक से विधायक का विवाद हो गया. फ्लाइट लेट होने पर युवक ने जब गाली गलौज की तो विधायक व अन्य यात्रियों ने विरोध किया था, इसके बाद गुस्सा ही युवक समद अली ने विधायक राकेश प्रताप सिंह से धक्का मुक्की और हाथापाई की. हालांकि, फ्लाइट में मौजूद कर्मचारियों ने बीच-बचाव करके दोनों को अलग किया.
लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचने के बाद विधायक राकेश प्रताप सिंह ने युवक के खिलाफ सरोजिनी नगर थाने पर तहरीर दी. तहरीर के आधार पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज करते हुए युवक समद अली को हिरासत में ले लिया है। हिरासत में लेकर आरोपों से पूछताछ जारी है. गिरफ्तार युवक फतेहपुर जिले का निवासी बताया जा रहा है.