BJP MP open challenge to Raj Thackeray: बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। एक कार्यक्रम के दौरान राज ठाकरे द्वारा बिहार और उत्तर भारतीयों पर की गई विवादित टिप्पणी के जवाब में सांसद दुबे ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने राज ठाकरे को खुले तौर पर बिहार आने की चुनौती देते हुए कहा कि अगर तुम सच में खुद को बॉस समझते हो तो बिहार आकर देखो, जनता पटक-पटक कर मारेगी।
मामला क्या है?
राज ठाकरे ने हाल ही में एक जनसभा में भाषण देते हुए बिहार और उत्तर भारत से आए लोगों को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया। उन्होंने कहा कि “हर कोई बॉस बनने चला है, कोई कहता है हम बिहार से आए हैं, हम बॉस हैं।” इस बयान को लेकर बिहार में विरोध की लहर दौड़ गई। लोगों ने इसे बिहारियों का अपमान बताते हुए तीखी प्रतिक्रियाएं दी हैं।
निशिकांत दुबे का पलटवार
गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने इस बयान को लेकर राज ठाकरे पर हमला बोलते हुए कहा कि “अगर तुम बॉस हो तो बिहार आओ, यहाँ की जनता तुम्हें पटक-पटक कर मारेगी।” उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों ने खून-पसीने से देश के हर कोने में काम किया है, और आज भी मेहनत से पीछे नहीं हटते। ऐसे में इस तरह का बयान बेहद शर्मनाक है।
दुबे ने आगे कहा कि महाराष्ट्र में बिहारियों ने न केवल मजदूरी की है, बल्कि वहां के विकास में भी अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने सवाल किया कि क्या अब बिहारी होना गुनाह हो गया है?
राजनीतिक प्रतिक्रियाएं
इस विवाद पर अन्य राजनीतिक नेताओं की भी प्रतिक्रिया आई है। कई बिहार आधारित पार्टियों ने राज ठाकरे से माफी की मांग की है। वहीं, सोशल मीडिया पर भी लोग राज ठाकरे के बयान की आलोचना कर रहे हैं और इसे उत्तर भारतीयों का अपमान बता रहे हैं।
इतिहास में भी विवादित बयान
गौरतलब है कि राज ठाकरे इससे पहले भी उत्तर भारतीयों के खिलाफ विवादास्पद बयान दे चुके हैं। उनकी पार्टी MNS ने मुंबई में कई बार बिहारी और उत्तर भारतीयों पर हमले भी किए हैं। यह नया बयान उसी कड़ी का हिस्सा माना जा रहा है।
राज ठाकरे के बयान के बाद एक बार फिर उत्तर बनाम पश्चिम का भावनात्मक मुद्दा गर्माया है। निशिकांत दुबे की चुनौती ने इसे और अधिक तूल दे दिया है। देखना होगा कि राज ठाकरे इस चुनौती का क्या जवाब देते हैं और राजनीतिक माहौल किस दिशा में जाता है।