माफियाओं पर सद्भावना एक्सप्रेस नहीं बुलेट ट्रेन चलेगी: CM योगी

Global Bharat 01 Aug 2024 05:48: PM 2 Mins
माफियाओं पर सद्भावना एक्सप्रेस नहीं बुलेट ट्रेन चलेगी: CM योगी

उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर माफियों को कड़ी चेतावनी दी है और गोमती नगर में महिला के साथ बदसलूकी को लेकर बड़ा बयान दिया है. इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी (SP) और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. योगी ने कहा कि सपा और कांग्रेस को गलतफहमी नहीं होनी चाहिए कि वो बार-बार खटाखट खटाखट बोलकर जनता को बरगला लेगें. सीएम योगी ने कहा कि बीजेपी सरकार चलेगी और मजबूती के साथ चलेगी. उन्होंने कहा कि यूपी के अंदर कानून के साथ खिलवाड़ करने की किसी को अनुमति नहीं होगी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कल की जो गोमती नगर की घटना है, उसमें हम कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं. अपराधियों की सूची मेरे पास आ गई है, पहला अपराधी है पवन यादव, दूसरा है मोहम्मद अरबाज... ये सद्भावना वाले लोग हैं, इन पर सद्भावना एक्सप्रेस नहीं बल्कि बुलेट ट्रेन चलेगी. सीएम योगी ने कहा कि पूरी चौकी को सस्पेंड किया गया है, अधिकारियों को भी वहां से हटाया गया है और कार्रवाई की जा रही है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि हम सबका सम्मान करेंगे, लेकिन किसी ने अव्यवस्था फैलाने की कोशिश की तो उसे भुगतना पड़ेगा. सीएम योगी ने कहा कि कल की गोमतीनगर की घटना का भी हमने संज्ञान लिया है. उसकी सूची हमारे पास आई है. आप चिंता मत करो. उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा हमारे लिए बड़ा मुद्दा है, इसीलिए हमने हर एक बेटी-बहन को आश्वस्त किया है.

सीएम योगी ने कहा कि हमने पूरी पुलिस चौकी सस्पेंड किया है. डिप्टी एसपी और इंस्पेक्टर को सस्पेंड किया. एडिशनल एसपी सबको सस्पेंड किया. सीएम योगी ने कहा कि मैं आप से भी कहूंगा कि अपने लोगों को समझाएं कि कानून का सम्मान करे. बता दें कि बुधवार को लखनऊ के गोमती नगर स्थित ताज होटल के सामने वाली सड़क पर जोरदार बारिश की वजह से जलजमाव हो गया था. इस दौरान पानी में उतरकर कुछ अराजक तत्व लोगों को परेशान करने लगे. तभी अराजक तत्वों ने बाइक से जा रहे पति-पत्नी को गिरा दिया और महिला के अभद्रता की.

हुड़दंगियों ने दोनों पर गंदा पानी भी फेंका. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले को संज्ञान में लिया और डीसीपी पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह, एडीसीपी अमित कुमावत और एसीपी गोमतीनगर अंशु जैन को पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया. साथ ही गोमतीनगर इंस्पेक्टर दीपक कुमार पांडेय, समतामूलक चौकी इंचार्ज ऋषि विवेक, दरोगा कपिल कुमार, सिपाही धर्मवीर और सिपाही वीरेंद्र कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है.

Recent News