गाजियाबाद जिला प्रशासन ने जिले में नई DM सर्किल रेट को लागू कर दिया है, जिससे यहां प्रॉपर्टी खरीदना और महंगा हो गया है. नई DM सर्किल रेट की प्रॉपर्टी की कीमतों में 20% तक की बढ़ोत्तरी हो गई है. बता दें कि डीएम सर्किल रेट की प्रस्तावित दरों के प्रकाशन के बाद 24 अगस्त 2024 तक आपत्तियां मांगी गई थी. इस दौरान कुल 49 आपत्तियां प्राप्त हुई थी.
जिला प्रशासन ने तमाम आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद नई सर्किल रेट लागू कर दिया. हालांकि मौजूदा समय में गाजियाबाद के कई ऐसे क्षेत्र हैं, जहां प्रॉपर्टी का बाजार मूल्य सर्किल रेट से भी ज्यादा है. सर्किल रेट लागू हो जाने के बाद जिले में कृषि भूमि पर प्रति हेक्टेयर 10 प्रतिशत सर्कल रेट की भी वृद्धि हुई है. गाजियाबाद वेव सिटी में 40000 रुपए प्रति वर्ग मीटर और आदित्य वर्ल्ड सिटी में 35000 रुपए वर्ग मीटर की दर से DM सर्किल रेट निर्धारित की गई है.
इसे लेकर गाजियाबाद के सहायक महानिरीक्षक निबंध पुष्पेंद्र कुमार ने जानकारी दी है कि गाजियाबाद के जिलाधिकारी ने वर्ष 2024-25 के लिए गाजियाबाद स्थित संपत्तियों की दरों को अंतिम रूप से पुनरीक्षित करते हुए मूल्यांकन दर सूची को 11 सितंबर 2024 से प्रभावित कर दिया है. अब इसी नियम के आधार जमीन खरीद फरोख्त किए जाएंगे.
ब्लैक मनी पर लगेगी लगाने की कोशिस
इसके पीछे दावा किया गया है कि अभी तक कई एरिया में डीएम सर्कल रेट कम होने और बाजार रेट काफी अधिक होने की वजह से लोग जमीन और मकान खरीदकर ब्लैकमनी कर रहे थे, जिसपर अब लगाम लगेगा. लोग जो भी जमीन और मकान खरीदेंगे, उस पैसे को प्रशासन के सामने शो करना पड़ेगा.