FIR against Rahul Gandhi: राहुल गांधी के खिलाफ धारा 299 और 302 के तहत चलेगा केस, जानें क्या है मामला

Global Bharat 20 Sep 2024 04:57: PM 2 Mins
FIR against Rahul Gandhi: राहुल गांधी के खिलाफ धारा 299 और 302 के तहत चलेगा केस, जानें क्या है मामला

FIR against Rahul Gandhi: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ छत्तीसगकढ़ के कई थानों एफआईआर दर्ज की गई है. मामला राहुल के द्वारा अमेरिका में दिए गए बयान से जुड़ा हुआ है, जहां नेता प्रतिपक्ष ने भारतीय सिखों को लेकर बयान दिया था. एफआईआर में राहुल गांधी पर सिख समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स से जानकारी मिली है कि राहुल गांधी के खिलाफ छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में रिपोर्ट दर्ज की गई है. राहुल गांधी पर एक दिन पहले भी बिलासपुर और रायपुर में मामला दर्ज किया गया था. जानकारी मिली है कि नेता प्रतिपक्ष पर ये मामले भाजपा नेताओं की शिकायत के आधार पर दर्ज किए गया हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

केस को लेकर पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी है कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Leader of the Opposition Rahul Gandhi) पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 299 व 302 के तहत प्राथमिकी दर्ज किए गए हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता अमरजीत सिंह छाबड़ा ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष ने अमेरिका में जो बयान दिया था, उससे भारत के सिख समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस लगी है.

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला था. उन्होंने राहुल गांधी को कांग्रेस का वायरस (Congress virus) करार दे दिया था. दरअसल, पीएम मोदी (PM Modi) जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव (Jammu-Kashmir Assembly Elections) को लेकर दूसरे चरण की वोटिंग से पहले कटरा में रैली की को संबोधित कर रहे थे.

पीएम मोदी ने यहां शेरोवाली के जयकारे से अपना भाषण शुरू किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष को कांग्रेस का वायरस बता दिया. पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के वायरस ने विदेश में जाकर क्या-कहा है यह आप सब ने जरूर सुना होगा. वह (राहुल गांधी) कहते हैं कि हमारे देवी-देवता भगवान नहीं है... जबकि हिंदू धर्म में गांव-गांव में दवी-देवताओं की परंपरा है. पीएम मोदी ने कहा कि हम इष्ट देवों को मानने वाले लोग हैं और कांग्रेस वाले कहते हैं कि देवता भगवान नहीं है.

क्या यह हमारे देवताओं का अपमान नहीं है? PM मोदी ने कहा कि कुछ वोटों के लिए कांग्रेस हमारी आस्था और संस्कृति को कभी भी दांव पर लगा सकती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूएस में राहुल गांधी के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस वाले ऐसी बातें भूल चूक से नहीं बोलते, बल्कि यह एक सोची समझी चाल है. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की सोच नक्सली और दूसरे देशों से इंपोर्ट की हुई सोच है.

पीएम मोदी ने राहुल गांधी के साथ-साथ पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस पर भी निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि जिन खानदानों ने जम्मू कश्मीर को सालों साल घाव दिए, जख्म दिए उनकी राजनीति विरासत का सूर्य आपको अस्त करना ही होगा और इसके लिए आपको कमल के निशान को चुनना होगा. डोगरा विरासत को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के नेता ने डोगरा विरासत पर जानबूझकर ये हमला किया है. उन्होंने कहा कि मोहब्बत की दुकान के नाम पर नफरत का सामान बेचने की उनकी पुरानी नीति है और इनको वोट बैंक के अलावा कुछ नहीं दिखाई देता. पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग भारत में भ्रष्टाचार के जन्मदाता और पोशाक भी हैं.

Rahul Gandhi Case against Rahul Gandhi Rahul Gandhi America statement

Recent News