Chandra Grahan 2025 : जानिए कितने बजे लगेगा चंद्र ग्रहण, भूलकर भी गर्भवती महिलाएं न करें यह काम, इन बातों का रखें ख्याल

Global Bharat 06 Sep 2025 07:11: PM 1 Mins
Chandra Grahan 2025 : जानिए कितने बजे लगेगा चंद्र ग्रहण, भूलकर भी गर्भवती महिलाएं न करें यह काम, इन बातों का रखें ख्याल

Chandra Grahan 2025 : हिंदू धर्म के अनुसार चंद्र ग्रहण को विशेष माना गया है. चंद्र ग्रहण के दौरान कुछ बातों का विशेष तौर पर ध्यान देना चाहिए. ऐसा नहीं करने पर सबसे ज्यादा गर्भवती महिलाओं को परेशानी हो सकती pहै. साल का अंतिम चंद्र ग्रहण पूर्णिमा तिथि के दिन लग रहा है. 7 सितंबर को चंद्र ग्रहण रात्रि में 9:53 पर लगेगा. वहीं, 1:23 पर यह समाप्त होगा. चंद्र ग्रहण के दौरान खान-पान का विशेष ध्यान देना चाहिए. सूतक के दौरान कुछ बातों का विशेष ख्याल रखना चाहिए. ताकि, भूलकर भी गलती नहीं हो सके. 

विंध्याचल के विद्यवान आचार्य पं. अनुपम महराज ने बताया कि पूर्णिमा तिथि के दिन लगने वाले चंद्र ग्रहण का असर भारत में भी देखने को मिलेगा. चंद्र ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को विशेष ध्यान देना चाहिए. गर्भवती महिलाएं ग्रहण लगने से पहले अपने पेट से लेकर कमर तक गाय के गोबर से घेरा बना लेना चाहिए. अगर गाय का गोबर उपलब्ध नहीं हो पा रहा है तो काजल से घेरा जरूर बनाना चाहिए. काजल उपलब्ध नहीं होने पर महिलाओं को सिर से लेकर पांव तक एक धागे को काट लेना चाहिए और लकड़ी, पेन या फिर लोढ़ा से लपेटकर रख देना चाहिए. 

इन बातों का रखें विशेष ध्यान

पं. अनुपम महराज ने बताया कि ग्रहण लगने के 12 घंटे पहले ही सूतक लागू हो जाता है. ग्रहण लगने के बाद भोजन या जल नहीं लेना चाहिए. अगर खाना बनकर तैयार हो गया हो तो अशुद्ध होने से बचाने के लिए तुलसी का पत्ता डाल देना चाहिए. गर्भवती महिलाएं बच्चे और बीमार लोगों पर इससे मुक्त रखा गया है. चंद्रग्रहण के दौरान नामजम करना चाहिए और भगवान की आराधना करना चाहिए. चंद्रग्रहण खत्म होने के बाद स्नान करना चाहिए और अपने सामर्थ्य के अनुसार दान देना चाहिए. इससे विशेष फल की प्राप्ति होती है. 

chandra grahan 2025 chandra grahan 2025 in india chandra grahan time चंद्र ग्रहण चंद्र ग्रहण 2025 चंद्र ग्रहण कब लगेगा चंद्र ग्रहण लगने का समय

Description of the author

Recent News