...ये तस्वीरें हैं काशी के बाबा विश्वनाथ मंदिर, जहां मंदिर की दीवार पर एक सफेद उल्लू बैठा नजर आ रहा है, और इस तस्वीर को शेयर किया है मंदिर ट्रस्ट के सीईओ विश्व भूषण मिश्र ने, जिसे देखने के बाद कोई हाथ जोड़ रहा है, तो कोई इसे आने वाले वक्त के लिए बड़ी भविष्यवाणी बता रहा है, सनातन धर्म में उल्लू का सपनों में दिखना, मंदिर पर बैठना या घर की खिड़कियों या दीवारों पर लगातार नजर आना, बड़े संकेत देता है. वैसे तो उल्लू को तंत्र विद्या से भी जोड़कर देखा जाता है, लेकिन यहां बाबा विश्वनाथ मंदिर की दीवार पर जो उल्लू बैठा है, उसे लेकर जो भविष्यवाणी हुई है, उसने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है. खास तौर पर जो ट्रंप रूस और यूक्रेन के बीच समझौते की बात करवा रहे हैं, पुतिन के मंत्री का दावा है कि यूक्रेन ने रूस की शर्तें मानने से इनकार कर दिया है, जबकि अमेरिका अब भारत से इस बात से चिढ़ रहा है कि हम चीन से नजदीकियां क्यों बढ़ा रहे हैं. इस बीच सफेद उल्लू का दिखना कई बड़े संकेत देता है. पर उसे समझने से पहले ट्रस्ट के सीईओ साहब की ये पोस्ट देखिए.
वो लिखते हैं, '17 अगस्त को शयन आरती, 18 अगस्त को सायंकालीन श्रृंगार आरती के बाद आज सफेद उल्लू महाराज ने सप्तऋषि आरती में प्रतिभाग कर शिखर कोड़र में अपना निर्धारित स्थान ग्रहण कर उत्सुकता बढ़ाई है.' विश्व भूषण मिश्र के इस पोस्ट से पता चलता है कि मंदिर के शिखर पर यह उल्लू तकरीबन तीन दिन से दिखाई दे रहा था. उल्लू चूंकि मां लक्ष्मी का वाहन है, इसीलिए सफेद उल्लू के दिखने के सकारात्मक मायने निकाले जा रहे हैं. ज्योतिषाचार्य डॉ. अरुणेश कुमार शर्मा के हवाले से आज तक दावा करता है.
तो क्या रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध खत्म होने वाला है, और शांति आने वाली है, सफेद उल्लू पर की गई ये भविष्यवाणी विदेशों तक वायरल है, खास तौर पर रूस और अमेरिका में बैठे लोग जो इन मान्यताओं को मानते हैं, उनके लिए ये चौंकाने वाला हो सकता है. क्योंकि इससे पहले भी भारत में कई ऐसी भविष्यवाणियां हुईं, जो दुनियास्तर पर सच साबित हुईं हैं. जबकि काशी के बारे में ये बात दुनियाभर में प्रचलित है कि वहां घटने वाली हर घटना का वैश्विक स्तर पर असर दिखाई देता है, फिलहाल सफेद उल्लू का दिखना काशी से लेकर दिल्ली तक चर्चा का विषय बना हुआ है. अलग-अलग विद्वानों की इस पर अलग-अळग राय है, लेकिन सफेद उल्लू अगर आपको सपने में भी दिखे तो इसका मतलब मां लक्ष्मी की कृपा और जीवन में आने वाले सुख-समृद्धि से ही होता है. काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के सीईओ ने भी इस तस्वीर को जारी कर सबको इस घटना से परिचित करवाने का काम किया है. आप इस तस्वीर को कैसे देखते हैं, ये आप पर निर्भर करता है.