नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर की पवित्र यात्रा, जो 26 अगस्त 2025 को हुए भूस्खलन के बाद से बंद थी, आज 17 सितंबर 2025 से फिर से शुरू होने जा रही है. श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (SMVDSB) ने मंगलवार को घोषणा की कि यदि मौसम अनुकूल रहा तो बुधवार से श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए यात्रा शुरू कर सकेंगे.
मार्ग पर भूस्खलन के बाद से बंद थी यात्रा
बता दें कि 26 अगस्त को त्रिकुटा पहाड़ियों में अर्धकुंवारी के पास इंदरप्रस्थ भोजनालय के निकट भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन ने यात्रा मार्ग को क्षतिग्रस्त कर दिया था. इस हादसे में 34 लोगों की जान गई थी और कई अन्य घायल हुए थे. सुरक्षा कारणों से श्राइन बोर्ड ने यात्रा को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया था. इस दौरान कटरा बेस कैंप पर हजारों श्रद्धालुओं ने यात्रा शुरू करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया.
श्राइन बोर्ड ने एक्स हैंडल पर दी जानकारी
श्राइन बोर्ड ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर जानकारी दी, "श्री माता वैष्णो देवी यात्रा 17 सितंबर 2025 (बुधवार) से मौसम ठीक रहने पर दोबारा शुरू होगी. श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि वे केवल आधिकारिक संचार चैनलों के माध्यम से अपडेट प्राप्त करें." बोर्ड ने यात्रियों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की हैं और बुकिंग के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://maavaishnodevi.org पर जाने की सलाह दी है.
श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं से की अपील
कटरा में पिछले 22 दिनों से इंतजार कर रहे श्रद्धालुओं में इस खबर से खुशी की लहर दौड़ गई है. हालांकि, बोर्ड ने स्पष्ट किया कि यात्रा का संचालन मौसम की स्थिति पर निर्भर होगा. मौसम विभाग के अनुसार, हाल के दिनों में बारिश और भूस्खलन के खतरे के कारण यात्रा को बार-बार स्थगित करना पड़ा था. श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे यात्रा से पहले मौसम और मार्ग की स्थिति की जानकारी ले लें. कटरा बेस कैंप पर प्रसाद वितरण जैसे कदमों से बोर्ड ने श्रद्धालुओं की भावनाओं का सम्मान करने का प्रयास किया है. जैसे-जैसे नवरात्रि का पर्व नजदीक आ रहा है, श्रद्धालुओं में माता के दर्शन के लिए उत्साह बढ़ रहा है.