नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीवनसंगिनी जशोदाबेन ने आज उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में पहुंच कर पूजा-अर्चना की. मंदिर पहुंचते ही उन्होंने भगवान महाकाल का पारंपरिक पूजन-अर्चना किया और अभिषेक करवाया.

यह समस्त विधि मंदिर के प्रमुख पुजारी पंडित भारत गुरु ने वैदिक मंत्रों के जाप के बीच संपन्न कराई. पूजा के समय जशोदाबेन गहन भावनाओं में डूबी दिखीं तथा देवाधिदेव महाकाल से आशीष की कामना की. इस पावन यात्रा के मौके पर महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने जशोदाबेन का स्वागत फूलों के हार और स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया. समिति के सहायक प्रशासक हिमांशु कारपेंटर ने यह सम्मान प्रदान किया.

मंदिर क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे, जिससे सामान्य भक्तों को किसी तरह की परेशानी न हो.जशोदाबेन के इस आध्यात्मिक प्रवास पर भक्तों में विशेष जोश नजर आया. मंदिर प्रबंधन ने पूरे कार्यक्रम को शालीनता और सुव्यवस्था के साथ संपन्न किया, जिसकी सभी ने सराहना की.