चीन अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. एक के बाद एक ऐसी हरकत करता जा रहा है, जिससे भारत को आपत्ति हो सकती है. ताजा मामला LAC से सटे अरुणाचल प्रदेश से जुड़ा हुआ है. दरअसल, सैटेलाइट इमेजरी के विशेषज्ञ डेमियन साइमन ने अपने एक्स हैंडल पर एक इमेज जारी कर दावा किया है कि चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) अरुणाचल प्रदेश में भारत की सीमा से महज 20 किलोमीटर की दूरी पर एक नया हेलीपोर्ट निर्माण कर रही है.
पोस्ट में साइमन ने जानकारी दी है कि अरुणाचल प्रदेश के फिशटेल्स सेक्टर के पास एक नया हेलीपोर्ट बनाया जा रहा है, जो भारतीय सीमा से महज 20 किमी की दूरी पर है. उन्होंने दावा किया कि इस निर्माण से चीन की अग्रिम चौकियों पर सैनिकों को तेजी से भेजने की क्षमता में बढ़ोतरी होगी और वह आसानी से इन इलाकों में गश्त को भी बढ़ा सकता है.
इससे पहले जुलाई माह में चीन ने एक झील के सबसे संकरे हिस्से के अपने कब्जे वाले क्षेत्र में एक पुल का निर्माण पूरा कर लिया था. यह इलाका पूर्वी लद्दाख के पैंगोंग त्सो में स्थित है. पुल की वजह से इन इलाकों में सैनिकों की आवाजाही आसान हो गई है. सैटेलाइट इमेज से पता चलता है कि जुलाई महीने में ही चीन ने ब्लैक टॉपिंग का काम पूर्ण कर लिया था. इसे लेकर सबसे पहले जानकारी जनवरी 2022 में सामने आई थी.
पुल के बनने से क्या बदल जाएगा?
यह पहला मामला नहीं है जब चीनी सैनिकों ने एलएसी पर ऐसी दुस्साहस दिखाई हो, इससे पहले वे कई बार भारतीय सीमा का उल्लंघन कर चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स से जानकारी मिलती है कि चीन ने इसी साल अप्रैल में झिंजियांग के हॉटन में अपना दूसरा रनवे भी शुरू कर दया था, जो पूर्वी लद्दाख के सबसे नजदीकी चीनी बेस है. यह बेस भारत के साथ विवाद बढ़ने पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. बता दें कि यह वही इलाका है, जहां 2020 भारत सैनिकों ने चीनियों को मात दी थी और उसके दांत खट्टे कर दिए थे.