नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में मंगलवार को बादल फटने (Doda Cloud burst) से अचानक बाढ़ आ गई, जिससे 10 से ज्यादा घर क्षतिग्रस्त हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. मौसम विभाग ने जम्मू क्षेत्र के कई हिस्सों, जैसे कठुआ, सांबा, डोडा, जम्मू, रामबन और किश्तवाड़ जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी थी. अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
#WATCH कुल्लू, हिमाचल प्रदेश: भारी बारिश ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ा। pic.twitter.com/q9uX6lA5NI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 26, 2025
खराब मौसम के कारण जम्मू संभाग में सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहे. तवी नदी उफान पर है. कई नदियों और नालों का जलस्तर पहले से ही खतरे के निशान से ऊपर है, और अधिकारियों का कहना है कि रात तक इसमें और वृद्धि होने की संभावना है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जम्मू क्षेत्र में बाढ़ का अलर्ट जारी है. लोगों को नदियों, नालों और भूस्खलन की आशंका वाले क्षेत्रों से दूर रहने की सलाह दी गई है.
#WATCH मंडी (हिमाचल प्रदेश): भारी बारिश के कारण ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ा। pic.twitter.com/7jAWYfSmYL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 26, 2025
कश्मीर में दक्षिणी जिलों में मध्यम से भारी बारिश हुई, खासकर ऊंचे इलाकों में. झेलम नदी के लिए बाढ़ का कोई अलर्ट नहीं जारी किया गया, लेकिन जलस्तर बढ़ने की संभावना है. मध्य कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश हुई, जबकि उत्तरी कश्मीर में हल्की बारिश या सूखा मौसम रहा. मौसम विभाग के अनुसार, कठुआ जिले में पिछले 24 घंटों (सोमवार सुबह 8:30 तक) में सबसे ज्यादा 155.6 मिमी बारिश दर्ज की गई.
डोडा में बादल फटने से भारी तबाही का मंजर
— Kamlesh Mishra | कमलेश मिश्रा (@KamleshMSU) August 26, 2025
लगातार अचानक बाढ़ और क्लाउडबर्स्ट से देशभर में तबाही का सिलसिला थम नहीं रहा।
प्रकृति हमें चेतावनी दे रही है – अब भी वक्त है, वरना नुकसान अपूरणीय होगा।
प्रभावित लोगों की सुरक्षा की कामना।#Doda #Cloudburst #Floods #ClimateChange… pic.twitter.com/KCaRQw4Euy
डोडा के भद्रवाह में 99.8 मिमी, जम्मू में 81.5 मिमी और कटरा में 68.8 मिमी बारिश हुई. अधिकारियों ने 27 अगस्त तक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बादल फटने, अचानक बाढ़ और भूस्खलन की चेतावनी दी है. जोखिम वाले क्षेत्रों में बचाव और राहत टीमें हाई अलर्ट पर हैं.