Haryana Assembly Elections: विधानसभा चुनावों को लेकर हरियाणा में राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप जारी है. कभी भारतीय जनता पार्टी (BJP) तो कभी कांग्रेस (Congress) एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रही है और एक दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश कर रही है. इसी बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Naib Singh Saini) ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कई सवाल पूछे हैं और कांग्रेस पार्टी के द्वारा किसानों से छल करने का आरोप लगाया है.
दरअसल, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि किसानों को लूटने वाली देश में अगर कोई एक पार्टी है तो वो कांग्रेस है. सीएम सैनी (CM Saini) ने आगे कहा है कि हरियाणा का किसान तो कांग्रेस द्वारा किसानों की जमीन तक की लूट का गवाह है. चुनाव आने पर किसान हितैषी बनने का ढोंग करने वाली कांग्रेस पार्टी और बापू-बेटे से कुछ सवाल पूछते हुए चुनौती देता हूं कि वे इसका जवाब दें...
पहला प्रश्न- भाजपा ने हरियाणा को सभी 24 फसलों में MSP देने वाला देश का पहला राज्य बनाया है. कांग्रेस बताये कि अपने साठ-सत्तर साल के शासन में कभी भी और कहीं भी सभी फसलों पर MSP दी है?
दूसरा प्रश्न- किसानों को सलाना 6 हजार देने की शुरुआत भाजपा की मोदी सरकार ने की है. हुड्डा और राहुल गांधी जवाब दें कि इतिहास के सत्तर साल में अबतक कभी भी उन्होंने किसानों को नियमित सलाना राशि कभी दिया है?
तीसरा प्रश्न- भाजपा सरकार ने हरियाणा के किसानों को खराबे पर मुआवजा दिया है. हुड्डा जवाब दें कि मुआवजा के नाम 2-2 रूपये का चेक किसानों को देते हुए उन्हें शर्म क्यों नहीं आई?
चौथा प्रश्न- भाजपा के 10 साल के शासन में किसान की एक इंच जमीन पर किसी की बुरी नजर नहीं लगने दी. हुड्डा बताएं कि किसानों की जमीन छीनकर दामाद जी को देने के बाद किसानों से किस मुंह से नजर मिलाते हैं?
मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि कांग्रेस और उसके CLU गैंग के चाल-चेहरा-चरित्र को हरियाणे का एक-एक किसान पहचानता है. अगर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और हुड्डा जी किसानों से कान पकड़ कर सौ बार भी माफ़ी मांगे तो भी किसानों के साथ की गयी अपनी गलती से मुक्त नहीं होंगे. सीएम सैनी आगे लिखते हैं... किसान की आशा भी भाजपा है- भरोसा भी भाजपा है. बता दें कि हरियाणा में 5 अक्टूबर को मतदान होने हैं.