'मेडल लाओ नौकरी पाओ योजना' के तहत रविवार को खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र और सम्मान राशि का वितरण करेंगे सीएम नीतीश कुमार

Global Bharat 04 Oct 2025 08:14: PM 1 Mins
'मेडल लाओ नौकरी पाओ योजना' के तहत रविवार को खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र और सम्मान राशि का वितरण करेंगे सीएम नीतीश कुमार

पटना: राज्य खेल अकादमी, राजगीर में 5 अक्टूबर को एक समारोह आयोजन किया जा रहा है. समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के 87 उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी का चयन पत्र और 812 खिलाड़ियों के बीच करीब 8 करोड़ रुपए की खेल सम्मान राशि का वितरण करेंगे. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण ने यह जानकारी दी है.

उन्होंने बताया कि सरकार की मेडल लाओ नौकरी पाओ योजना के अन्तर्गत इस वर्ष राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले 87 खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी का चयन पत्र दिया जा रहा है. 87 खिलाड़ियों में 39 महिला और 48 पुरुष खिलाड़ी शामिल हैं. इन खिलाड़ियों को उनकी योग्यता के अनुसार क्लास वन से लेकर विभिन्न श्रेणी में आवश्यकतानुसार विभिन्न विभागों में इनकी नियुक्ति के लिए चयन पत्र दिया जा रहा है.

नौकरी के लिए चयनित खिलाड़ियों में पुलिस अवर निरीक्षक के रूप में 4200/- पे ग्रेड में 10 खिलाड़ियों का चयन हुआ है, जिसमें 8 महिला खिलाड़ी हैं. बाल कल्याण पदाधिकारी के 5400/- पे ग्रेड में एक खिलाड़ी का चयन हुआ है, 1900-2000/-पे ग्रेड में निम्नवर्गीय लिपिक में 65 और कार्यालय परिचारी के रूप में 11 खिलाड़ियों का चयन हुआ है.

शंकरण ने बताया कि इस वर्ष राज्य खेल सम्मान के रूप में 44 खेल विधाओं में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बिहार के खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, खेल संघों तथा खेल अधिकारियों  सहित कुल 812 लोगों के बीच  करीब 8 करोड़ (7,43,00,000/-) रुपए की खेल सम्मान राशि भी इस समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों वितरित की जाएगी.

खेल सम्मान राशि पाने वाले 813 लोगों में 152 पैरा खिलाड़ी, 631 खिलाड़ी, 24 प्रशिक्षक,5 खेल संघ और एक खेल अधिकारी शामिल हैं. कुल 783 खिलाड़ियों में 297 महिला और 486 पुरुष खिलाड़ी शामिल हैं. 2022 से इस वर्ष 2025 तक बिहार के 2085 उत्कृष्ट खिलाड़ियों के बीच बीच करीब 23.5 करोड़ की खेल सम्मान राशि सरकार द्वारा वितरित की जा चुकी है.

Nitish Kumar CM Nitish Bihar sports promotion Bihar player honor

Description of the author

Recent News