उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने आने वाले श्रावण मास में कांवड़ मेला 2024 को लेकर उत्तराखंड के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इसमें कांवड. यात्रा के इतिहास और महत्व के बारे में भी चर्चा हुई. साथ ही मेले की अवधि 22 जुलाई 2024 से 2 अगस्त 2024 रखी गयी, जिसमें डाक कांवड़ और जलाभिषेक के भी समय और अवधि पर चर्चा की गई.
यात्रा को लेकर पुलिस-प्रशासन तैयारियों जुटा हुआ है और नगर निगम की ओर से खास तैयरियां की जा रही है. इस लेकर नगर निगम कांवड़ पटरी मार्ग पर दो विश्राम स्थल भी बना रहा है. जानकारी मिली है कि एक विश्राम स्थल पंचशील मंदिर के पास बनेगा और दूसरा शिव मंदिर के पास बनाया जाएगा. भारी बारिश को देखते हुए दोनों विश्राम स्थलों को वाटर प्रूफ बनाया गया है.
नगर निगम की तरफ से जानकारी दी गई है कि कांवड़ यात्रियों के लिए विश्राम स्थल पर फव्वारा लगाया जाएगा, ताकि वे नहा सके और कांवड़ पटरी पर मोबाइल शौचालय भी लगाए जाएंगे. साथ ही रात में कांवड़ यात्रियों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए लाइटें लगवाई जाएगी. नगर निगम की तरफ से बताया गया है कि यहां करीब 300 स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी.
जगह-जगह कूड़ेदान की भी व्यवस्था की जाएगी. जबकि कांवड़ यात्रियों के स्वास्थ्य को देखते हुए 22 जुलाई से 4 अगस्त तक हरिद्वार के सभी सरकारी अस्पतालों में छुट्टियां रद्द कर दी गई है और स्वास्थ्य कर्मियों को चेतावनी दी गई है कि अगर इस अवधि के दौरान कोई भी स्वास्थ्यकर्मी ड्यूटी से नदारद रहेगा तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि धामी सरकार ने कांवड़ यात्रा के लिए 3 करोड़ रुपए की धनराशि मंजूर की है. इस धन राशि को हरिद्वार के जिलाधिकारी को उपलब्ध करा दिया गया है. जिलाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि कांवड़ यात्रियों को कोई दिक्कत न हो इसका खास ख्याल रखा जाए.