कहानी उस नोएडा की जहां उत्तर प्रदेश के कोई भी मुख्यमंत्री आने से डरते थे. उसी मिथक को कई बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तोड़ते नजर आए और आज भी सीएम योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा में मौजूद हैं. उन्होंने मंगलवार को जेवर एयरपोर्ट का निरीक्षण किया था और आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में आयोजित सेमीकॉन इंडिया कार्यक्रम शामिल हुए. इसी के साथ सीएम योगी ने लगातार 7 वर्ष 149 दिन तक मुख्यमंत्री के पद पर बने रहने का रिकॉर्ड बनाया है.
साथ ही उन्होंने नोएडा आने मिथक को भी तोड़ा दिया है, क्योंकि उत्तर प्रदेश के कोई भी मुख्यमंत्री नोएडा आने से डरते थे. उन्हें लगता था कि नोएडा का दौरा करने से उनकी सरकार गिर जाएगी या वे आगे मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे. साथ ही योगी आदित्यनाथ के साथ एक रिकॉर्ड जुड़ गया है कि जब भी वह नोएडा आते हैं, बारिश जरूर होती है. इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कह दिया कि जैसे हमारी पार्टी के आते ही उत्तर प्रदेश के माफिया ठंडे हो गए उसी तरह हमारे आने पर बारिश हुई और मौसम ठंडा हो गया.
बता दें कि पहले मिथक थी कि नोएडा जाने के बाद मुख्यमंत्री की कुर्सी गिर जाती है, लेकिन योगी आदित्यनाथ ने इस मिथक को पूरी तरह से तोड़ दिया औ कई बार नोएडा आने के बाद भी लगातार 7 वर्ष 149 दिन से मुख्यमंत्री के पद बने हुए हैं. योगी आदित्यनाथ मंगलवार को नोएडा पहुंचे थे. इस दौरान नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सभी वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे. इसके अलावा सभी विधायक और सांसद भी मौजूद रहे. इस दौरान सीएम योगी ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की साइट का जायजा भी लिया था.
बता दें कि ग्रेटर नोएडा में आज से तीन दिवसीय "सेमीकॉन इंडिया 2024" कार्यक्रम शुरू हो रहा है. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए हैं. सेमीकॉन इंडिया कार्यक्रम में मेजबान राज्य के तौर पर उत्तर प्रदेश खुद को निवेश के लिए सबसे बेहतर डेस्टिनेशन के तौर पर पेश कर रहा है.
कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों हुआ है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि आज का युग सिलिकॉन डिप्लोमेसी का युग है. इसी वर्ष इंटो पैसिफिक फ्रेमवर्क की सप्लाई चेन काउसिंल का वाइस प्रेसिडेंट चुना गया है. हाल ही में हमने जापान और सिंगापुर सहित कई देशों के साथ समझौते हस्ताक्षर किए हैं.