मुख्तार अंसारी को लेकर सीएम योगी ने बोला ऐसा कि मच गया बवाल, इशारों-इशारों में कह डाली बड़ी बात

Global Bharat 12 May 2024 05:27: PM 2 Mins
मुख्तार अंसारी को लेकर सीएम योगी ने बोला ऐसा कि मच गया बवाल, इशारों-इशारों में कह डाली बड़ी बात

मुख्तार का चैप्टर बंद हुए एक महीने से ज्यादा हो गया है. योगी आदित्यनाथ ने अब एक राज़ खोला है. राज ऐसा जिसको सुनकर अगर मुख्तार होता तो शायद डर जाता या वो खुद कहता अब धरती पर नहीं रहना है. आपने योगी का एक रील मोबाइल पर कई बार देखा होगा, जिसमें वो कहते हैं ‘अगर कोई एक गाल पर थप्पड़ मारे तो क्या हम दूसरा गाल आगे कर देंगे. यद आप कर देंगे हम नहीं करेंगे, क्योंकि अगर आप ताकतवर है तो आप पलटकर वार करेंगे और आप कमज़ोर होंगे तो आप दूसरा गाल भी आगे कर देंगे.

अब कई साल बाद योगी ने उसी बात को दोहरा दिया है. ये संदेश आपको उन माफियाओं और अपराधियों के फोन में पहुंचा देना जो अभी भी समाज में एक दाग बने है. एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि माफिया पहले खुलेआम घूमते थे, बेटी-व्यापरी दोनों असुरक्षित थे, जवान पलायन करता था, किसान जान देता था और गरीब भूखों तड़पता था, लेकिन आज नए भारत के नए उत्तर प्रदेश में किसी को भी सुरक्षा की चिंता नहीं करनी है.

सीएम योगी ने कहा कि अपराधी गले तख्ती लटकाकर कहता है, साहब एक बार जान बख्श दो, जिस बड़े माफिया को पहले मुख्यमंत्री तक इज्जत देते थे, उसकी आज पुलिस को देखकर पेंट गिली हो जाती है. मुख्तार को तो एक दिन जाना ही था, अगर वो आज नहीं तो कल जाता, ऐसे नहीं तो वैसे जाता.

ये बयान सिर्फ बयान नहीं है, इसमें योगी की मंशा साफ दिखती है कि मुख्तार की फाइल वो पहले ही तैयार कर चुके थे, लेकिन इत्तेफाक से वो खुद ही चला जाता है. कहानी में दो एंगल है- पहला: बाबा न्याय की एक नई लकीर खींच रहे हैं, जहां कोर्ट से पहले तय किया जाता है कि क्या करना चाहिए?

दूसरा: बाकी के बचे अपराधियों और माफियाओं के लिए योगी का संदेश हैं कि अब मुख्तार के लिए ऐसा सोचता हूं तो तुम्हारे लिए भी ऐसा ही सोचता हूं, या तो सुधर जाओ या तो फिर तैयार रहो. फाइल कभी भी बंद हो जाएगी. कहानी में कई किरदार होते हैं.

मुख्तार पर योगी का हंस का बोलना बताता है उन्हें ये घटना पसंद है. दुनिया कुछ भी कहें कोर्ट कोई दलील मांगे योगी अपने अंदाज में खुश है. कहानी है कि वो यूपी से माफिया शब्द ही मिटाना चाहते हैं और रास्ता बन चुका है मंजिल बहुत करीब है.

मुख्तार के बेटों ने सरेंडर कर दिया है, वो योगी को जी लगाकर बोलने लगे हैं. अतीक के बेटों की आवाज़ गायब हो चुकी है, पिता जी कितने बड़े किंग थे ये मायने नहीं रखता है. यूपी में अभी एक ही सिंघम है जिसके सामने ना तो कोई किंग है ना ही कोई माफिया, जो बोलता है वो करता है.

Recent News