उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुनी है और सभी को हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया है. बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता प्रभावी हो गया था, जिस वजह से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दरबार को स्थगित कर दिया था. वहीं अब आचार संहित स्थगित हो गया है, इस वजह से गोरखपुर में जनता दरबार का आयोजन किया गया.

जनता दरबार के दौरान सीएम योगी ने लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी और अधिकारियों को निराकरण का निर्देश दिया है. इससे पहले लखनऊ में भी सीएम ने जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी थी. बता दें कि गोरखपुर में आयोजित जनता दरबार कार्यक्रम में अधिकतर लोग स्वास्थ्य कारणों से पहुंचे थे और सीएम योगी से इलाज में आर्थिक मदद करने की गुहार लगाई थी.

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों को आश्वासन दिया कि सभी की मदद की जाएगी और मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से पैसे जारी किए जाएंगे. इस दौरान सीएम योगी ने 350 लोगों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण और समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिए. सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन लोगों के आयुष्मान कार्ड नहीं बने है, उनके कार्ड जल्द से जल्द बनाया जाए.

जनता दरबार के दौरान पुलिस और राजस्व से जुड़ी शिकायतों पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अधिकारी जिला स्तर पर ही समस्या का समाधान करें, ताकि लोगों को परेशान न होना पड़े. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि सबकी पीड़ा सुनी जाएगी. ज्ञात हो कि गोरखपुर में इससे पहले लोकसभा चुनाव से पहले 9 मार्च को जनता दरबार कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.