जनता दर्शन’ में CM योगी ने भूमाफिया और लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई के दिए निर्देश

Global Bharat 06 Jul 2024 01:11: PM 1 Mins
जनता दर्शन’ में CM योगी ने भूमाफिया और लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई के दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर में लोगों के बीच पहुंचे. इस दौरान सीएम योगी ने 'जनता दर्शन' में लोगों की समस्याएं सुनीं. सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ कई अधिकारी भी वहां मौजूद थे. इस 'जनता दर्शन' में तमाम महिलाएं अपनी समस्या लेकर पहुंची थीं...जिनकी समस्या अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंच चुकी हैं.

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी की भी जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले भूमाफियाओं को बख्शा नहीं जाए और जल्द से जल्द कठोर कार्रवाई सुनिश्चत की जाए. सीएम ने कहा है कि यूपी सरकार का संकल्प है कि किसी के साथ भी अन्याय नहीं होने दिया जाए.

इस जनता दर्शन में करीब 400 लोग फरियाद लेकर पहुंचे थे, मुख्यमंत्री के द्वारा सभी को आश्वासन दिया गया है कि किसी के साथ भी नाइंसाफी नहीं होगी, सभी के साथ न्याय किया जाएगा. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए. सीएम योगी ने कहा है कि सबको न्याय मिलेगा.

बता दें कि इस जनता दर्शन में गोरखपुर के बाहर के भी लोग आए थे. इस दौरान महिलाओं की संख्या सबसे अधिक देखी गई. इस बीच कुछ महिलाओं ने सीएम योगी आदित्यनाथ से भूमाफियों की शिकायत की. इस पर सीएम योगी ने कहा कि भूमाफियों पर कार्रवाई की जाएगी. सीएम ने कहा कि उनके रहते हुए कोई दबंग किसी भी गरीब को सता नहीं पाएगा.

सीएम योगी ने पास में खड़े अधिकारियों को निर्देशित किया कि जबरन गरीबों की जमीन पर कब्जा करने वाले भूमाफियों को चिह्नित कर सख्त कार्रवाई करें. सीएम ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी बदमाश, माफिया, दबंग किसी की जमीन पर कब्जा न कर पाए इसका ख्याल रखा जाए.

साथ ही सीएम योगी ने अधिकारियों को सख्त लहजे में हिदायत दी है कि वे पूरी संवेदनशीलता से लोगों की समस्याएं सुनें और त्वरित समाधान करें. राजस्व से जुड़ी समस्याओं को लेकर सीएम ने कहा है कि ऐसे मुद्दों को जिला स्तर पर ही सुना जाए. उन्होंने कहा है कि लापरवाह अधिकारियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Recent News