नई दिल्ली: वक्त के साथ लोगों के बयान कैसे बदलते हैं ये पूरे देश ने पिछले 24 घंटे में देखा. मंगलवार को ही कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर कई आरोप लगाते हैं. वो मीडिया के सामने आकर कहते हैं कि पहलगाम हमला केंद्र सरकार की नाकामी है. ये हमला बहुत बड़ा सिक्योरिटी फेलियर है, लेकिन अगले दिन ही मल्लिकार्जुन खड़गे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं, जिसमें राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई बड़े नेता उनके साथ मौजूद होते हैं. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकर खड़गे और राहुल दोनों कहते हैं कि इंडिया गठबंधन के सभी दल केंद्र सरकार के साथ खड़े हैं. जब बात देश की एकता और अखंडता की होगी तब भारत के सभी दल एक साथ खड़े नजर आएंगे.
एक दिन पहले ही साधा था सरकार पर निशाना
दरअसल मंगलवार के दिन मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार की सुरक्षा नीतियों पर सवाल खड़े किये थे. इस दौरान उन्होंने कहा था कि हमें पता चला है कि हमले से तीन दिन पहले ही पीएम मोदी को एक खुफिया रिपोर्ट भेजी गई थी. जिसमें बताया गया था कि हमला होने वाला है. इसी वजह से उन्होंने अपना कश्मीर दौरा रद्द भी किया था. ये हमला इंटेलिजेंस फेलियर है.
एक दिन बाद ही बदले खड़गे के सुर
इस बयान को 12 घंटे ही गुजरे थे कि भारतीय सेना पाकिस्तान में घुस कर ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देती है, जिसमें पाकिस्तान के अंदर घुस कर आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया जाता है. इस हमले में ही मसूद अजहर के परिवार का भी खात्मा हो जाता है. जिसके बाद बुधवार की दोपहर में मल्लिकार्जुन खड़गे एक बार फिर मीडिया के सामने आते हैं. इस दौरान राहुल गांधी भी उनके साथ मौजूद होते हैं. इस दौरान खड़गे कहते हैं कि हम सेना के जज्बे को सलाम करते हैं. आतंक के खिलाफ की जाने वाली हर कर्रवाई में हम केंद्र सरकार का समर्थन करते हैं. जब भी बात देश की अखंडता और एकता की होगी तो सभी दल एक साथ खड़े नजर आएंगे. इस दौरान राहुल गांधी भी कहते हैं कि हम आपना पूरा समर्थन करते हैं.