दलित किशोरी पर धर्मांतरण का बना रहा दबाव, नहीं मानी तो किया रेप, फतेहपुर में मचा हड़कंप

Amanat Ansari 08 Sep 2025 06:58: PM 1 Mins
दलित किशोरी पर धर्मांतरण का बना रहा दबाव, नहीं मानी तो किया रेप, फतेहपुर में मचा हड़कंप

नई दिल्ली: फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र में एक दलित नाबालिग लड़की के साथ जबरन धर्मांतरण और दुष्कर्म का गंभीर मामला सामने आया है. पुलिस ने मुख्य आरोपी शोएब खान, उसके पिता नफीस खान और मां के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पीड़िता के अनुसार, शोएब खान उसे लंबे समय से तंग करता था और रास्ते में छेड़खानी करता था. परिवार ने वृद्ध और दिव्यांग पिता के कारण चुप्पी साध रखी थी.

25 अगस्त की शाम, जब वह बगीचे की ओर गई, तो शोएब ने उसे रोककर धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव डाला. इंकार करने पर उसने कथित तौर पर दुष्कर्म किया और जान से मारने की धमकी देकर भाग गया. घटना से डरी हुई किशोरी ने घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती सुनाई. जब परिजन शिकायत लेकर आरोपी के घर गए, तो उन्हें अपमानित कर भगा दिया गया और धमकियां दी गईं.

इसके बाद, किशोरी की मां की शिकायत पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 74, 64(1), 352, 351(2), पॉक्सो अधिनियम की धारा 3 और 4, एससी/एसटी एक्ट की धारा 3(2), और यूपी धर्मांतरण निषेध अधिनियम 2021 की धारा 3 और 5(3) के तहत मुकदमा दर्ज किया.पुलिस ने बताया कि आरोपियों की तलाश जारी है और मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें: जंग का मैदान बना मथुरा का बांके बिहारी मंदिर, इस बात को लेकर हुई सुरक्षाकर्मियों व भक्तों में भयंकर मारपीट, जाने पूरा मामला

यह भी पढ़ें: महिलाएं ही नहीं पुरुष भी होते हैं बांझपन के शिकार, हर 6 में से एक पुरुष को ये दिक्कत, सुधार लें ये आदतें

यह भी पढ़ें: 3 तीन युवकों के साथ आपत्तिजनक हालत में थी महिला, किसी ने वीडियो रिकॉर्ड कर किया वायरल, मचा हड़कंप

यह भी पढ़ें: देवर-भाभी में चल रहा था अफेयर, एक रात पत्नी ने कमरे में रंगे हाथों पकड़ा तो…

यह भी पढ़ें: इंस्ट्राग्राम से हुआ पाकिस्तानी लड़के से इश्क, मिलने की चाहत में घर से भागी 10वीं की छात्रा....फिर हुआ ऐसा खुलासा कि दंग रह गई पुलिस

Fatehpur conversion case Dalit girl rape Shoaib Khan arrested forced conversion UP

Recent News