बरेली में डॉ. नफीस के 5 करोड़ के महल पर चला बुलडोजर, रात के अंधेरे में लाइट जलाकर एक्शन

Abhishek Chaturvedi 04 Oct 2025 07:56: PM 2 Mins
बरेली में डॉ. नफीस के 5 करोड़ के महल पर चला बुलडोजर, रात के अंधेरे में लाइट जलाकर एक्शन

नई दिल्ली: 4 अक्टूबर की शाम करीब 3 बजे, 3 बुलडोजर बरेली में बने रजा पैलेस को ढहाने पहुंचते हैं, साथ में कई इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर और करीब 1 हजार जवान भी मौजूद थे, ताकि कोई कानून हाथ में लेने की कोशिश न करे, खुद एसपी मानुष पारीक इस टीम का नेतृत्व कर रहे थे, पहले उस पैलेस की बिजली सप्लाई काटी जाती है, फिर गेट तोड़कर बुलडोजर अंदर घुसता है, उसके बाद एक-एक कर हर अवैध निर्माण को मिट्टी में मिला देता है, ये कार्रवाई इतनी बड़ी थी कि रात के अंधेरे में भी लाइट जलाकर बुलडोजर एक्शन चलता रहा. और उसके बाद जो खुलासा हुआ वो हैरान करने वाला था.

पता चलता है कि मौलाना तौकीर रजा की पार्टी IMC के राष्ट्रीय महासचिव और प्रवक्ता डॉ. नफीस ने करीब 1 हजार वर्ग गज में ये रजा पैलेस बनवाया था. जहां जमीन की कीमत करीब 50 हजार रुपये प्रति वर्ग गज है, इस हिसाब से ये जमीन करीब 5 करोड़ की बताई जा रही है, जिसमें कुल 10 कमरे बने हैं. ऐसे में सवाल ये भी उठ रहा है कि आखिर डॉ. नफीस के पास इतने पैसे कहां से आए, और किसके दम पऱ उसने अवैध निर्माण किया, पूछने वाले ये भी पूछ रहे हैं कि अगर निर्माण अवैध था बुलडोजर पहले क्यों नहीं चला, लेकिन डॉ. नफीस को जानने वाले लोग कहते हैं इस पर कार्रवाई इतनी आसान नहीं थी.

वो मौलाना तौकीर रजा का वो सबसे बड़ा करीबी था, उसके एक इशारे पर बरेली में हजारों की भीड़ जुट जाती थी, और उस दिन भी उसी ने भीड़ जुटाई थी. ये बरेली में वक्फ माफिया के नाम से जाना जाता था, इसने वक्फ की जमीन पर कब्जा कर दुकानें बनाई थी, और उनसे किराया भी वसूलता था, जिसे बीते दिनों ही प्रशासन ने सील कर दिया...और अब उसके मैरिज हॉल पर शिकंजा कसा है, जहां कार्रवाई के दौरान बीडीए और प्रशासनिक अफसरों की नज़र रज़ा पैलेस की दीवार पर लगी नेम प्लेट पर पड़ी तो सबके होश उड़ गए.

नेम प्लेट पर ‘मुतवल्ली शोएब बेग पुत्र स्वर्गीय अथहर बेग (पूर्व PCS अधिकारी)’ लिखा हुआ था. नाम देखकर अधिकारियों ने तुरंत दस्तावेज़ों की जांच कराई. पता चला बरातघर का स्वामित्व और उपयोग विवादित स्थिति में है. यानि नियम का उल्लंघन कर बिल्डिंग बनाई गई थी, नतीजा उसे बुलडोजर से ढहा दिया गया. बरेली विकास प्राधिकऱण ने सैलानी क्षेत्र में भी अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया.

हालांकि इसका उससे कोई लेना-देना नहीं बताया जा रहा है. फिलहाल बरेली पुलिस का एक्शन जारी है, अब तक 83 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं, जिसमें नफीस और नदीम का किरदार सबसे बड़ा मिला है. जांच में ये भी पता चला है कि नफीस का बेटा फरहान खान सोशल मीडिया पर पार्टी का प्रचार भी करता था, और उसने भी जुम्मे के दिन हुई घटना में बड़ी भूमिका निभाई थी. इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें इसने पुलिसवालों को हाथ उखाड़ने की धमकी दी थी, लेकिन पुलिस के हाथ जब इसकी गिरेहबान तक पहुंचे तो देखिए कैसे चेहरा छिपाकर पुलिस की जीप में बैठा दिखा.

Bareilly Violence Bareilly Bulldozer Action Nafees khan bulldozer

Recent News