आम आदमी पार्टी सांसद संजीव अरोड़ा के घर ED की रेड, मनीष सिसोदिया ने साधा पीएम मोदी पर निशाना

Ajay Thakur 07 Oct 2024 11:32: AM 1 Mins
आम आदमी पार्टी सांसद संजीव अरोड़ा के घर ED की रेड, मनीष सिसोदिया ने साधा पीएम मोदी पर निशाना

सोमवार सुबह, आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा के जालंधर स्थित निवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमारी की. दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस छापेमारी की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने कहा, "आज फिर मोदी जी ने अपने तोते-मैना को छोड़ दिया है."

मनीष सिसोदिया ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, "आज सुबह से ED संजीव अरोड़ा के घर पर छापेमारी कर रही है. पिछले दो सालों में, उनके द्वारा अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह और सतीन्द्र जैन के घरों पर भी छापे मारे गए हैं, लेकिन कहीं भी कुछ नहीं मिला. मोदी जी की एजेंसियां लगातार झूठे आरोप बना रही हैं." उन्होंने यह भी कहा कि, आम आदमी पार्टी के सदस्य डरने वाले नहीं हैं और वे अपने संघर्ष में पीछे नहीं हटेंगे.

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने भी बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा, "आप सांसद संजीव अरोड़ा के घर ED वाले पहुंचे हैं  मोदीजी की फर्जी केस बनाने वाली मशीन 24 घंटे आम आदमी पार्टी के पीछे पड़ी हुई है. SC ने भी कई बार इनको लताड़ा की झूठे केस बनवाना बंद करो, लेकिन फिर भी ED को समझ नहीं आ रहा. ये एजेंसियां कोर्ट को नहीं मानती, सिर्फ अपने आका की मानती हैं. लेकिन मोदी जी का अहंकार आम आदमी पार्टी के नेताओं के हौसलों के सामने बिल्कुल फेल है." उन्होंने यह भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कई बार इन एजेंसियों को झूठे मामलों को बनाने से रोका है, लेकिन ED को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. ये संगठन सिर्फ अपने बड़े अधिकारियों की बात सुनते हैं.

ED के सूत्रों के अनुसार, संजीव अरोड़ा एक स्वतंत्र ठेकेदार हैं और उन पर जमीन की धोखाधड़ी का आरोप है, जिसके तहत यह छापेमारी की जा रही है. आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनावों में जीत के बाद पांच राज्यसभा सांसदों के नाम तय किए थे, जिनमें संजीव अरोड़ा का नाम भी शामिल था. अरोड़ा लुधियाना के प्रमुख व्यवसायियों में माने जाते हैं और वे कृष्णा प्राण कैंसर चैरिटेबल ट्रस्ट का संचालन भी करते हैं.

ed raid AAP MP Sanjeev Arora ed raid on AAP MP Sanjeev Arora Manish Sisodia

Recent News