एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री पद से आज दे सकते हैं इस्तीफा

Global Bharat 26 Nov 2024 10:49: AM 1 Mins
एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री पद से आज दे सकते हैं इस्तीफा

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री पद से आज (मंगलवार) इस्तीफा दे सकते हैं. बताया जा रहा है कि वह मंगलवार सुबह 11 बजे राज भवन पहुंचकर राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं. 

इससे पहले 23 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पार्टी कार्यकर्ताओं और महाराष्ट्र की जनता का आभार जताया था.

सीएम एकनाथ शिंदे ने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए कहा था, "मैं महाराष्ट्र के तमाम मतदाताओं को धन्यवाद करता हूं क्योंकि ये जीत ऐतिहासिक है. मैंने कहा था कि महायुति को भारी बहुमत मिलेगा. मैं अपनी लाडली बहनों, किसानों और सभी वर्गों का धन्यवाद करता हूं.''

उन्होंने मुख्यमंत्री पद को लेकर भी बयान दिया था. सीएम शिंदे ने कहा था कि तीनों पार्टी के प्रमुख मिलकर तय कर लेंगे. जैसे हम यहां पर मिलकर चुनाव लड़े हैं, हम लोग बैठकर मुख्यमंत्री पद पर फैसला कर लेंगे.

महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर एक फेज में 20 नवंबर को वोट डाले गए थे. प्रदेश में महायुति गठबंधन में भारतीय जनता पार्टी ने 149 सीटों पर चुनाव लड़ा है, वहीं शिवसेना (शिंदे) ने 81 सीटों पर और अजित पवार की एनसीपी 59 सीटों पर प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे थे.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 'महायुति' गठबंधन को प्रचंड बहुमत मिला है. महायुति में शामिल भाजपा ने 132, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने 57 और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने 41 सीटों पर जीत हासिल की है.

वहीं, महा विकास अघाड़ी में शामिल शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने सबसे अधिक 20 सीटों पर जीत हासिल की है. कांग्रेस ने 16 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) को 10 सीटों पर जीत मिली है. समाजवादी पार्टी ने दो सीटें जीती हैं जबकि अन्य के खाते में 10 सीटें आई हैं.

eknath shinde chief minister eknath shinde cm eknath shinde

Description of the author

Recent News