महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गिरगांव चौपाटी पर 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान में लिया भाग

Global Bharat 19 Sep 2024 01:51: PM 1 Mins
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गिरगांव चौपाटी पर 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान में लिया भाग

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गुरूवार को मुंबई के गिरगांव चौपाटी पर 'स्वच्छता ही सेवा' कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस अभियान की शुरुआत ठाणे नगर निगम ने मंगलवार को की थी, जहां मुख्यमंत्री ने नागरिकों के दैनिक जीवन में स्वच्छता के महत्व पर जोर दिया.

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत, मुख्यमंत्री शिंदे और अन्य पार्टी के सदस्यों ने गिरगांव चौपाटी पर साफ-सफाई अभियान में हिस्सा लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री को कचरे के बैग इकट्ठा करते हुए देखा गया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2014-2015 में शुरू किए गए स्वच्छ भारत अभियान की सराहना करते हुए कहा, "पीएम मोदी ने इस अभियान की शुरुआत की थी, उस समय इस पर कई तरह की टिप्पणियां की गईं. लेकिन आज हम देख सकते हैं कि यह अभियान सिर्फ मुंबई ही नहीं, बल्कि पूरे देश में बेहद सफल है."

मुख्यमंत्री शिंदे ने सफाई कर्मचारियों का धन्यवाद करते हुए कहा, "महाराष्ट्र के असली युवा उसके सफाईकर्मी हैं...". इस साल स्वच्छ भारत मिशन के 10 साल पूरे हो रहे हैं, और स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 (SHS 2024) 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा. भारत सरकार ने स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत देशभर में स्वच्छता और सफाई को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की है. इस परियोजना के तहत नागरिकों को अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया जाता है, जिससे सार्वजनिक स्वास्थ्य पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़े.

स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग (Department of Health Research) भी इस अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. विभाग और उसकी स्वतंत्र संस्था ICMR (Indian Council of Medical Research) देशभर के 27 संस्थानों के साथ मिलकर इस अभियान को सफल बनाने में जुटे हैं. इस अभियान के दौरान हर व्यक्ति, समुदाय और संगठन की व्यापक भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी.

गौरतलब हो स्वच्छता ही सेवा अभियान का लक्ष्य है कि हर नागरिक अपने घर, मोहल्ले और सार्वजनिक स्थानों को साफ रखने में योगदान दे, जिससे देश को एक स्वच्छ और स्वस्थ राष्ट्र बनाया जा सके.

Eknath Shinde Swachhata hi Seva Mumbai

Recent News