संभल की घटना की निष्पक्ष जांच चल रही, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी: ब्रजेश पाठक

Global Bharat 04 Dec 2024 12:36: PM 1 Mins
संभल की घटना की निष्पक्ष जांच चल रही, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी: ब्रजेश पाठक

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बुधवार को कहा है कि संभल की घटना की निष्पक्ष जांच चल रही है. नेताओं के संभल जाने पर उन्होंने कहा कि वो सिर्फ वोटों की फसल काटने के लिए वहां जाना चाहते हैं. 

ब्रजेश पाठक ने पत्रकारों से बात करते हुए एक सवाल के जवाब में कहा कि संभल की घटना कि निष्पक्ष जांच चल रही है. स्थानीय प्रशासन ने वहां धारा 144 लागू की हुई है. मैं सभी नेताओं से अपील करता हूं कि शांति बहाल करने में प्रशासन की मदद करें. निष्पक्ष जांच होगी और न्यायिक आयोग भी मौके पर गया था. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कानून के तहत कड़ी करवाई हो, पीड़ित पक्ष को न्याय मिले और निष्पक्ष जांच हो यह हमारी प्रतिबद्धता है.

पाकिस्तानी कारतूस मिलने के सवाल पर कहा कि इसकी उच्चस्तरीय जांच चल रही है. जब विदेशी कनेक्शन आ जाता है तो चिंता और बड़ी हो जाती है. हमारी सरकार के अधिकारी लगे हुए हैं, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

कांग्रेस के आरोपों पर उन्होंने कहा कि सरकार लोगों के साथ खड़ी है और यह लोगों की सरकार है. नेता केवल वोटों की फसल के लिए वहां जाना चाहते हैं. शांति बहाल होने पर वहां जाएं, कोई रोक टोक नहीं है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश के संभल में 24 नवंबर को भड़की हिंसा मामले पर राजनीति थम नहीं रही है. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा संभल में पीड़ितों से मिलने जा रहे हैं. पुलिस ने उनके काफिले को गाजीपुर बॉर्डर पर रोक दिया है.

कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "नेता विपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव व सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा संभल में पीड़ित परिवारों से मिलना चाहते हैं. यूपी सरकार पुलिस और प्रशासन लगाकर उन्हें रोक रही है. आखिर यूपी सरकार को किस बात का डर है? कौन सी ऐसी बात है जो छिपाई जा रही है?"

brajesh pathak brijesh pathak sambhal violence case brajesh pathak news

Description of the author

Recent News