पश्चिम बंगाल में तूफान आने की आशंका, आपदा प्रबंधन टीम ने बचाव अभियान किया शुरू, बिहार पर भी है खतरा!

Global Bharat 26 May 2024 03:46: PM 1 Mins
पश्चिम बंगाल में तूफान आने की आशंका, आपदा प्रबंधन टीम ने बचाव अभियान किया शुरू, बिहार पर भी है खतरा!

पश्चिम बंगाल में स्थित बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव प्रणाली चक्रवाती तूफान रेमल में तब्दील हो गई है, जिससे रविवार को आधी रात को भीषण चक्रवाती तूफान के रूप में पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटों के बीच टकराने की आशंका है.

पश्चिम बंगाल सरकार ने तटीय इलाकों में एनडीआरफ की तैनाती की है जिससे फंसे और पीड़ित लोगों की मदद की जा सके. पश्चिम बंगाल में चक्रवात 'रेमल' का अलर्ट जारी हो चुका है. यातायात पर चक्रवात का बुरा असर दिखने लगा है. चक्रवात की वजह से पश्चिम बंगाल की ट्रेन सेवाएं प्रभावित होने लगी हैं जिसकी वजह से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

वहीं चक्रवाती तूफान की आशंका को देखते हुए आपदा प्रबंधन टीम ने पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना  ग्रामीण क्षेत्र में बचाव अभियान शुरू किया. आस पास के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है.

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में यह मानसून से पहले इस सीजन का पहला चक्रवात है. हिंद महासागर क्षेत्र में चक्रवात के नामकरण प्रणाली के अनुसार इस तूफान का नाम रेमल गया है. इसका असर पश्चिम बंगाल से लेकर बिहार तक होने वाला है. 

मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि इस तूफन की वजह से 102 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. आईएमडी ने मछुआरों को 24 मई तक दक्षिण बंगाल की खाड़ी में, 26 मई तक मध्य बंगाल की खाड़ी में और 24 मई से 27 मई की सुबह तक उत्तरी बंगाल की खाड़ी में न जाने की सलाह दी है.

इस वजह से  26 और 27 मई को पश्चिम बंगाल, उत्तरी ओडिशा, मिजोरम, त्रिपुरा और दक्षिण मणिपुर में भारी बारिश हो सकती है. साथ पश्चिम बंगाल से सटे बिहार में भी लोगों को अलर्ट किया गया है, क्योंकि यहां भी तेज हवाएं चल सकती है.

Recent News