राजकोट गेमिंग जोन में लगी आग, अब तक 24 लोगों की हुई मौत

Global Bharat 25 May 2024 08:39: PM 1 Mins
राजकोट गेमिंग जोन में लगी आग, अब तक 24 लोगों की हुई मौत

गुजरात के राजकोट शहर से बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल कालावड रोड पर स्थित टीआरपी गेम जोन में शनिवार शाम 5.30 बजे भीषण आग लग गई. हादसे में 12 बच्चे समेत 24 लोगों की मौत हो गई है. वहीं दावा किया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.

वहीं गुजरात के मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को पीड़ितों को तत्काल राहत पहुंचाने का निर्देश दिया है. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने कहा कि राजकोट में गेम जोन में आग लगने की घटना में नगर निगम और प्रशासन को तत्काल बचाव और राहत कार्यों के निर्देश दिए गए हैं.

घायलों के तत्काल इलाज की व्यवस्था को प्राथमिकता देने के भी निर्देश दिए गए हैं. राजकोट के पुलिस आयुक्त राजू भार्गव ने कहा, टीआरपी गेमिंग जोन में आग लग गई. उन्होंने कहा कि मैं आग लगने के पीछे के कारण अभी नहीं बता सकता. यह जांच का विषय है. 

Recent News