भोपाल: मध्य प्रदेश में दो विधानसभा क्षेत्रों में हो रहे उपचुनाव के बीच भाजपा के लिए अच्छी खबर आई है. पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी (Former CM Kailash Joshi) के पुत्र दीपक जोशी (Deepak Joshi) की घर वापसी हुई है. उन्होंने बुधनी विधानसभा क्षेत्र में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) की मौजूदगी में भाजपा (BJP) की सदस्यता ग्रहण की. पिछले विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने भाजपा से बगावत कर दी थी और कांग्रेस (Congress) की सदस्यता ली थी.
वह कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर खातेगांव से चुनाव मैदान में भी उतरे थे. लेकिन, उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. गुरुवार को बुधनी विधानसभा क्षेत्र के नांदपुर गांव में पूर्व मंत्री दीपक जोशी पहुंचे, जहां कृषि मंत्री ने उन्हें भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई. पूर्व मंत्री जोशी ने माना कि उनसे गलती हुई थी. आज छठ पर्व है और सूर्य का उदय हो रहा है, इस पावन मौके पर वे भाजपा में लौटे हैं. वहीं, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रमाकांत भार्गव के समर्थन में ग्राम बायां, नांदनेर और डोबी में विशाल जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने डोबी के मंच से ही फोन पर लाडकुई के कार्यकर्ताओं और जनता से भी संवाद किया.
इस दौरान चौहान ने कहा कि बुधनी मेरी जन्मभूमि, कर्मभूमि, पुण्यभूमि है. बुधनी विधानसभा क्षेत्र मेरे लिए मंदिर है, जनता भगवान है. इस मंदिर का पुजारी शिवराज सिंह चौहान है. यहां रहने वाले हर भाई-बहन मेरे लिए जनता नहीं, बल्कि एक प्यारा परिवार है.
यहां परिवार ने मुझे भरपूर आशीर्वाद दिया है. उन्होंने कहा कि आपने प्यार दिया तो मुझे मुख्यमंत्री बनने का अवसर मिला. एक तरफ विकास के काम हुए तो दूसरी तरफ जनता के कल्याण की योजनाएं बनी. वर्षों तक कांग्रेस की सरकार रही. लेकिन, यहां विकास की एक-एक ईंट भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने लगाई है. मुझे पूरा विश्वास है कि इस उपचुनाव में भी बुधनी की जनता भारतीय जनता पार्टी को वोटों के रूप में पहले से कई गुना ज्यादा आशीर्वाद देगी.