जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ के दौरान 4 जवान के शहीद होने की खबर से पूरा देश सन्न रह गया है. अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हो गई. इस दौरान एक अधिकारी समेत चार भारतीय सेना के जवान शहीद हो गए.
रक्षा अधिकारियों ने जानकारी दी है कि ऑपरेशन अभी भी जारी है. अधिकारियों के अनुसार, जिले के देसा इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के बाद सोमवार शाम को सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया. उन्होंने बताया कि घेराबंदी को और कड़ा करने के लिए अतिरिक्त जवानों को बुलाया गया है.
भारी मात्रा में जंग लगे हथियार बरामद
इससे पहले सोमवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में एक आतंकवादी ठिकाने से जंग लगे पुराने हथियार और गोला-बारूद बरामद किया. अधिकारियों ने जानकारी दी है कि बरामद हथियार में एके-47 के 30 राउंड, एके-47 राइफल की एक मैगजीन और एक एचई-36 हैंड ग्रेनेड शामिल हैं.
अधिकारियों ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि तलाशी और घेराबंदी अभियान के दौरान, पुलिस दल ने शिकारी के दालनटॉप इलाके से पुराने जंग लगे हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है. यह घटना जम्मू क्षेत्र में हाल ही में हुए आतंकी हमलों की पृष्ठभूमि में हुई है, जिसमें कठुआ में सेना के काफिले पर आतंकी हमला और जम्मू क्षेत्र के डोडा और उधमपुर में मुठभेड़ शामिल हैं.
सेना ने जताया दुख, जवानों की हुई पहचान
इसी बीच भारतीय सेना ने डोडा मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सेना इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के साथ मजबूती के साथ खड़ी है. सेना ने जानकारी दी है कि देसा वन क्षेत्र में सोमवार शाम को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. जवाबी कार्रवाई के दौरान शहीद हुए जवानों की पहचान कैप्टन बृजेश थापा, नायक डी राजेश, सिपाही बिजेंद्र और सिपाही अजय के रूप में की गई है.
कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
इसी बीच कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस पार्टी की तरफ से कहा गया है कि पिछले 7 महीने में 6 आतंकी हमले केंद्र सरकार के सभी दावों को नकारते हैं, इसलिए देश अब केंद्र सरकार से जवाब चाहता है. कांग्रेस पार्टी की तरफ से मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने शोसल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि सुबह-सुबह जम्मू-कश्मीर में एक और आतंकी हमले की बुरी खबर मिली है, जिसमें चार बहादुर जवान शहीद हुए हैं. उन्होंने आगे कहा कि पिछले 7 महीने में 6 आतंकी हमले सरकार के सभी दावों को खारीज करते हैं. देश जवाब चाहता है, सिर्फ नारों से देश नहीं चलता है.